दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Nikhat Khan Pathaan: 'पठान' में कौन-सा रोल निभा रही आमिर की बड़ी बहन, शेयर की सीन की तस्वीर - निकहत खान हेगड़े पठान

क्या आपको पता है कि शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' में आमिर खान की बड़ी बहन भी है? जी हां, आमिर खान की बड़ी बहन निकहत खान हेगड़े ने फिल्म में एक अफगान महिला का रोल निभाया है. निकहत ने इस सीन की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है.

Aamir's sister Nikhat Khan (Design photo- Social Media)
आमिर की बहन निकहत खान (डिजाइन फोटो- सोशल मीडिया)

By

Published : Jan 27, 2023, 6:43 AM IST

मुंबई:बॉलीवुड के तीन खानों में से तीसरे भले ही 'पठान' में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित नहीं हुए हों, लेकिन आमिर खान की बड़ी बहन निकहत जरूर थीं. उन्होंने फिल्म 'पठान' में शाहरुख खान के साथ दिखाई देने वाले एक दृश्य की तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की. फिल्म में निकहत खान हेगड़े ने एक अफगान महिला का किरदार निभाया था, जिसे सीन में शाहरुख को आशीर्वाद देते देखा जा सकता है.

निकहत ने अपने एक प्रशंसक की प्रतिक्रिया भी साझा की, जिसने उल्लेख किया कि वह अपने दो पसंदीदा को एक फ्रेम में देख सकता है, 'सो अमेजिंग मैम, एटदरेट निकहत 3628 माई फेवरेट इन वन फ्रेम.' एक अन्य इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, 'हमारी निकहत.' बता दें कि निकहत ने 'तुम मेरे हो', 'हम हैं राही प्यार के', 'मदहोश' और 'लगान' जैसी फिल्मों का निर्माण किया है. उन्होंने 'मिशन मंगल', 'सांड की आंख' और 'तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर' में भी काम किया है.

निकहत खान का इंस्टाग्राम स्टोरी (फोटो- @nikhat3628 इंस्टाग्राम)

'पठान में दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम, डिंपल कपाड़िया और आशुतोष राणा भी हैं. इस फिल्म ने शुरुआती दिन पूरे भारत में 57 करोड़ रुपये, विदेशों में 55 करोड़ रुपये और डब संस्करणों से 2 करोड़ रुपये कमाए, जिससे यह सबसे सफल रही. इस फिल्म ने पहले दिन 'केजीएफ : चैप्टर 2' के हिंदी डब वर्जन द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया.

(आईएएनएस हिन्दी)

यह भी पढ़ें:Pathaan Connection With Aamir Khan : शाहरुख खान की 'पठान' का आमिर खान से है ये खास कनेक्शन?, यहां देखिए

ABOUT THE AUTHOR

...view details