दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

बेटी इरा की शादी के बाद मुंबई लौटते वक्त एयरपोर्ट पर आमिर ने परिवार और जवान के साथ खिंचाई तस्वीर - इरा खान की शादी

Aamir Khan returned to Mumbai, बेटी की इरा खान की शादी के बाद गुरुवार को आमिर परिवार के सदस्यों के साथ मुंबई के लिए रवाना हो गए. वहीं, एयरपोर्ट पर आमिर ने अपने फैन्स व सैन्य जवानों के साथ तस्वीर भी खिंचवाई.

Aamir Khan returned to Mumbai
Aamir Khan returned to Mumbai

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 11, 2024, 4:48 PM IST

Updated : Jan 11, 2024, 7:49 PM IST

आमिर ने साझा किया अपना अनुभव

उदयपुर.बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान अपनी बेटी इरा खान की रॉयल वेडिंग के बाद गुरुवार को मुंबई के लिए रवाना हो गए. इस दौरान एयरपोर्ट पर आमिर अपने परिवार के सदस्यों व एक सैन्य जवान के साथ तस्वीर खिंचवाते नजर आए. आमिर बीते छह दिनों तक उदयपुर में रहे, जहां ताज अरावली रिसोर्ट में बेटी इरा की शादी के बाद उन्होंने गुरुवार को परिवार के सदस्यों व मेहमानों के साथ फोटोशूट करवाया. दरअसल, बुधवार को आमिर की बेटी इरा खान की लेकसिटी में रॉयल वेडिंग हुई. इस खूबसूरत शादी की तस्वीरें भी अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.

एयरपोर्ट पर सैन्य जवान के साथ आमिर ने खिंचवाई तस्वीर :उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पर आमिर के पहुंचने के साथ ही वहां मौजूद उनके फैन्स व जवानों ने उनके साथ तस्वीर खिंचवाई. इस दौरान आमिर ने भी वहां मौजूद लोगों का अभिवादन किया. वहीं, अब आगामी 13 जनवरी को मुंबई में रिसेप्शन पार्टी रखी गई है, जिसमें देश-दुनिया के नामचीन मेहमानों के शामिल होने की बात कही जा रही है.

इसे भी पढ़ें -इरा-नुपूर की सामने आईं वेडिंग तस्वीरें, रॉयल लुक में छाया कपल, आमिर खान का दिखा जेंटलमैन अंदाज

लेकसिटी में छह दिन ठहरे आमिर : लेकसिटी की ताज अरावली में आमिर की बेटी इरा खान व उनके फिटनेस ट्रेनर नूपुर शिखरे का छह दिनों तक वेडिंग फंक्शन चला. वहीं, इस दौरान आमिर शादी में शामिल हुए मेहमानों का राजस्थानी गानों पर स्वागत करते भी नजर आए थे और परिवार के सदस्यों के साथ कई मौके पर वो डांस करते भी दिखे. इसके अलावा आमिर अपनी बेटी की विदाई के वक्त एक गाना भी गाए.

Last Updated : Jan 11, 2024, 7:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details