उदयपुर.बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान अपनी बेटी इरा खान की रॉयल वेडिंग के बाद गुरुवार को मुंबई के लिए रवाना हो गए. इस दौरान एयरपोर्ट पर आमिर अपने परिवार के सदस्यों व एक सैन्य जवान के साथ तस्वीर खिंचवाते नजर आए. आमिर बीते छह दिनों तक उदयपुर में रहे, जहां ताज अरावली रिसोर्ट में बेटी इरा की शादी के बाद उन्होंने गुरुवार को परिवार के सदस्यों व मेहमानों के साथ फोटोशूट करवाया. दरअसल, बुधवार को आमिर की बेटी इरा खान की लेकसिटी में रॉयल वेडिंग हुई. इस खूबसूरत शादी की तस्वीरें भी अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.
एयरपोर्ट पर सैन्य जवान के साथ आमिर ने खिंचवाई तस्वीर :उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पर आमिर के पहुंचने के साथ ही वहां मौजूद उनके फैन्स व जवानों ने उनके साथ तस्वीर खिंचवाई. इस दौरान आमिर ने भी वहां मौजूद लोगों का अभिवादन किया. वहीं, अब आगामी 13 जनवरी को मुंबई में रिसेप्शन पार्टी रखी गई है, जिसमें देश-दुनिया के नामचीन मेहमानों के शामिल होने की बात कही जा रही है.