हैदराबाद :बॉलीवुड के पॉपुलर फिल्म प्रोड्यूसर रितेश सिद्धवानी 19 अगस्त को 50 साल के हो गये हैं. इस खास मौके पर रितेश ने बॉलीवुड स्टार्स के शानदार पार्टी रखी, जिसमें आमिर खान, रणवीर सिंह और करण जौहर समेत कई दिग्गजों ने शिरकत की. रितेश के बर्थडे बैश की वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. यहां पार्टी में रातभर सितारों का मेला लगा. रितेश फिल्म प्रोडक्शन कंपनी एक्सल एंटरटेनमेंट के मालिक हैं और उन्होंने डॉन, डॉन 2, फुकरे, फुकरे रिटर्न्स और जिंदगी ना मिलेगी दोबारा समेत कई दर्जनों फिल्मों प्रोड्यूस की हैं.
सबसे पहले बात करें तो आमिर खान की. रितेश बर्थडे बैश में आमिर खान अपने ही स्टाइल में पहुंचे थे. आमिर खान ने जींस पर काली टी-शर्ट और उस पर पिंक रंग की शर्ट पहनी थी. वहीं, पॉपुलर फिल्ममेकर करण जौहर और सेलेब्स फैशन डिजाइन मनीष मल्होत्रा ऑल ब्लैक लुक में पार्टी में आए थे. वहीं, डॉन 3 के डॉन रणवीर सिंह को व्हाइट शर्ट और मस्टर्ड पैंट में देखा गया. वहीं, बॉलीवुड का क्यूट कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी स्टार वाइफ कियारा आडवाणी के संग पार्टी में पहुंचे थे.