दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Aamir Khan on Javed Khan Amrohi's Demise : आमिर खान ने 'लगान' के को-एक्टर जावेद खान अमरोही के निधन पर जताया शोक - जावेद खान अमरोही और आमिर खान

Aamir Khan on Javed Khan Amrohi : बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने एक्टर जावेद खान के निधन पर दुख व्यक्त किया है.

Aamir Khan on Javed Khan Amrohi
आमिर खान

By

Published : Feb 15, 2023, 12:47 PM IST

Updated : Feb 15, 2023, 1:07 PM IST

मुंबई : टीवी के क्लासिक शो 'नुक्कड़', आमिर खान स्टारर सुपरहिट फिल्म 'लगान' और शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'चक दे इंडिया' जैसी कई हिट फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके एक्टर जावेद खान अमरोही ने दुनिया को अलविदा कद दिया है. बीती 14 फरवरी को एक्टर ने आखिरी सांस ली. मंझे हुए कलाकार जावेद के निधन से फिल्म इंडस्ट्री को बड़ा धक्का लगा है और वे एक्टर को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं. वहीं, आमिर खान ने भी अब जावेद के निधन पर शोक व्यक्त किया है. जावेद खान ने आमिर खान की फिल्म 'लगान' में शानदार काम किया था.

'हमेशा मिस किए जाओगे'

आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस आमिर खान प्रोड्क्शन्स के जरिए एक्टर को श्रद्धांजलि अर्पित की गई है. इसमें लिखा है, 'जावेद जी, आप अपने काम में कभी भी नाकामयाब नहीं रहे, आप नेक दिल और उर्जा से भरे इंसान थे और इस चीज को हमेशा मिस किया जाएगा'. बता दें, जावेद खान को आमिर खान और सलमान खान की आइकॉनिक कॉमेडी फिल्म 'अंदाज अपना-अपना' में भी देखा गया था.

100 से ज्यादा फिल्मों में किया काम

जावेद खान ने फिल्म 'लगान' में अहम रोल निभाया था, जिसकी खूब तारीफ भी हुई थी. गौरतलब है कि यह फिल्म ऑस्कर गई थी और जावेद को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के लिए नॉमिनेट किया गया था. जावेद अपने लंबे फिल्मी करियर में 100 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके थे. वह एक थिएटर आर्टिस्ट थे, जिनकी अदायगी पर रत्ती भर भी शक नहीं होता था.

सुपरहिट शो शक्तिमान में भी दिखे

जावेद को कई टीवी शो में भी देखा गया है, जिसमें शक्तिमान भी शामिल है. वहीं, थिएटर के दिनों में वह दिग्गज एक्ट्रेस शबाना आजमी संग भी काम कर चुके हैं. जावेद खान ने साल 1973 में फिल्म 'जलते बदन' से फिल्मी दुनिया में कदम रखा था. जावेद को आखिरी बार फिल्म 'सड़क-2' (2020) में देखा गया था.

ये भी पढे़ं : Javed Khan Amrohi Passes Away : एक्टर जावेद खान अमरोही का निधन, 50 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

Last Updated : Feb 15, 2023, 1:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details