मुंबई : टीवी के क्लासिक शो 'नुक्कड़', आमिर खान स्टारर सुपरहिट फिल्म 'लगान' और शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'चक दे इंडिया' जैसी कई हिट फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके एक्टर जावेद खान अमरोही ने दुनिया को अलविदा कद दिया है. बीती 14 फरवरी को एक्टर ने आखिरी सांस ली. मंझे हुए कलाकार जावेद के निधन से फिल्म इंडस्ट्री को बड़ा धक्का लगा है और वे एक्टर को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं. वहीं, आमिर खान ने भी अब जावेद के निधन पर शोक व्यक्त किया है. जावेद खान ने आमिर खान की फिल्म 'लगान' में शानदार काम किया था.
'हमेशा मिस किए जाओगे'
आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस आमिर खान प्रोड्क्शन्स के जरिए एक्टर को श्रद्धांजलि अर्पित की गई है. इसमें लिखा है, 'जावेद जी, आप अपने काम में कभी भी नाकामयाब नहीं रहे, आप नेक दिल और उर्जा से भरे इंसान थे और इस चीज को हमेशा मिस किया जाएगा'. बता दें, जावेद खान को आमिर खान और सलमान खान की आइकॉनिक कॉमेडी फिल्म 'अंदाज अपना-अपना' में भी देखा गया था.
100 से ज्यादा फिल्मों में किया काम