दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Aamir Khan: हिमाचल प्रदेश डिजास्टर से पीड़ित परिवारों के लिए आमिर खान ने बढ़ाया मदद का हाथ, दान किए 25 लाख

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने हिमाचल प्रदेश में हुए डिजास्टर से प्रभावित परिवारों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है. उन्होंने 25 लाख रुपये दान कर परिवारों की सहायता की.

Aamir Khan
आमिर खान हिमाचल प्रदेश डिजास्टर से पीड़ित परिवारों की मदद की

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 24, 2023, 10:34 AM IST

मुंबई:बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने कथित तौर पर हिमाचल प्रदेश प्राकृतिक आपदा से प्रभावित परिवारों की मदद की है. हाल ही में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने खुलासा किया कि बॉलीवुड सुपरस्टार ने 25 लाख रुपये का दान दिया है. सीएम ने आमिर का आभार जताया है, मुख्यमंत्री ने कहा कि आमिर खान की सहायता से राहत और पुनर्वास प्रयासों में सहायता मिलेगी. जिसका उद्देश्य प्रभावित परिवारों को आपदा के बाद उबरने में मदद करना है. उन्होंने कंफर्म किया कि फंड पूरी तरह से जरूरतमंद लोगों तक पहुंचेगा. उन्होंने कहा कि बॉलीवुड सुपरस्टार के नेक कदम से उन लोगों के जीवन में उल्लेखनीय बदलाव आएगा जो हिमाचल प्रदेश में मानसून के कारण हुई प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित हुए हैं.

आमिर खान फिलहाल फिल्मों से ब्रेक पर हैं और उन्हें पब्लिकली कम ही देखा जाता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बॉलीवुड सुपरस्टार फिलहाल अपनी पर्सनल लाइफ पर ध्यान दे रहे हैं और नुपुर शिखारे के साथ अपनी बेटी इरा खान की भव्य शादी की तैयारियों में व्यस्त हैं. हालांकि मिस्टर परफेक्शनिस्ट अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के लिए फिल्ममेकर्स से बातचीत कर रहे हैं.

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट की अपनी पिछली फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' फ्लॉप रही थी. जिसके बाद उन्होंने थोड़ा ब्रेक लेने का फैसला किया. जो क्लासिक हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप का ऑफिशियल कंवर्जन है. हालांकि रिपोर्ट्स से पता चलता है कि आमिर अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के लिए डायरेक्टर राजकुमार हिरानी, राजकुमार संतोषी, और फिल्ममेकर उज्जवल निकम के साथ बातचीत कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details