दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Aamir Khan : आमिर खान ने वैज्ञानिक और Human Computer मुनि महेंद्र कुमार को दी श्रद्धांजलि - आमिर खान मुनि महेंद्र कुमार को श्रद्धांजलि

दंगल एक्टर आमिर खान ने वैज्ञानिक प्रोफेसर मुनि महेंद्र कुमार को श्रद्धांजलि दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 11, 2023, 3:35 PM IST

मुंबई: फिल्म इंडस्ट्री के डैशिंग एक्टर और मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान सोशल एक्टिविटी भी एक्टिव हैं. इसी क्रम में एक्टर ने वैज्ञानिक प्रोफेसर मुनि महेंद्र कुमार को श्रद्धांजलि दी है. जैन तेरापंथ आचार्य महाश्रमणजी के शिष्य प्रोफेसर मुनि महेन्द्र कुमार का 6 अप्रैल को मुंबई में स्वर्गवास हो गया था. कुछ समय पहले अभिनेता आमिर खान ने मुनि महेंद्र कुमार से मुलाकात की और निर्माता महावीर जैन और सीनियर आईआरएस अशोक कोठारी के साथ जैन दर्शन, अध्यात्म और विज्ञान के बारे में गहन बातचीत की.

बता दें कि उन्होंने चर्चा की कि विज्ञान और अध्यात्म को एक करने के लिए आज सामंजस्य की तत्काल आवश्यकता है. वैज्ञानिक प्रोफेसर मुनि महेंद्र कुमार को मानव-कंप्यूटर कहा जाता था. उन्होंने कई यूनिवर्सिटीज और इंटरनेशनल सम्मेलनों में विद्या, स्मृति शक्ति और मौखिक गणितीय गणना के दुर्लभ प्राचीन विज्ञान का प्रदर्शन किया था. उनकी पुस्तक 'द एनिग्मा ऑफ यूनिवर्स' का विमोचन दिवंगत पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम ने किया था. जाने-माने वैज्ञानिक और प्रोफेसर स्टीफन हॉकिन्स के गुरु रोजर पेनरोज की डॉक्टर महेंद्र कुमार से गहरी चर्चा हुआ करती थी. वह अंग्रेजी, जर्मन सहित आधुनिक भाषाओं और संस्कृत, प्राकृत के साथ ही पाली और अन्य प्राचीन भाषाओं के जानकार थे.

आगे बता दें कि इसके अलावा वह भौतिकी, जीव विज्ञान, परामनोविज्ञान और ध्यान जैसे विविध विषयों के बहुमुखी विद्वान थे. उन्होंने 18 भाषाएं सीखीं थीं. महावीर जैन और अशोक कोठारी ने साझा किया कि आमिर खान स्वयं अनेकांतवाद (विभिन्न दृष्टिकोणों का सम्मान करें), अहिंसा और अपरिग्रह (अपरिग्रह का गुण, केवल वही उपयोग करें जिसकी जरुरत हो. गौरतलब है कि जैन तेरापंथ आचार्य महाश्रमणजी के शिष्य प्रोफेसर मुनि महेंद्र कुमार का 6 अप्रैल को मुंबई में स्वर्गवास हो गया था.

यह भी पढ़ें:Virat Kohli With Daughter : बेटी वामिका संग पूल का मजा ले रहे विराट कोहली, तस्वीर देख फैंस बोले- सुपर डैडी

ABOUT THE AUTHOR

...view details