दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH: शादी के बंधन में बंधे इरा खान-नुपूर शिखरे, भावुक हुए पिता आमिर खान, देखें शादी की पहली झलक - इरा खान नुपूर खान वेडिंग

Ira-Nupur Wedding: आमिर खान की लाडली बेटी इरा खान, नुपूर शिखरे के साथ एक बार फिर शादी के बंधन बंध चुकी हैं. कपल की शादी की लेटेस्ट वीडियो सामने आया है, जिसमें पिता आमिर खान इमोशनल होते दिख रहे हैं. देखें वायरल वीडियो

Ira-Nupur Wedding
(फोटो- इंस्टाग्राम)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 10, 2024, 8:59 PM IST

Updated : Jan 11, 2024, 10:15 AM IST

हैदराबाद: आमिर खान और रीना दत्ता की बेटी इरा खान की शादी 3 जनवरी को नुपूर शिखरे के साथ रजिस्टर मैरिज हुई. न्यूलीवेड कपल अपने परिवार के साथ एक ग्रैंड वेडिंग के लिए उदयपुर रवाना हुआ. पारंपरिक विवाह की जश्न के साथ कपल अपने परिवार और दोस्तों की उपस्थिति में उत्सव का आनंद ले रहे हैं.

शादी की रस्में मेहंदी सेरेमनी के साथ हुई, जो काफी शानदार रहा. अब इंतजार खत्म करते हुए कपल की शादी की पहली तस्वीरें सामने आ गई हैं . सोशल मीडिया पर वेडिंग की एक क्लिप वायरल हो रही है, जो कपल की शादी के दौरान की है. एक इंस्टाग्राम पेज ने कपल की शादी का वीडियो शेयर किया है, जिसके कैप्शन में लिखा है, 'अभी-अभी शादी हुई है. आमिर खान की बेटी इरा खान और नुपूर, एक साथ. भावनाओं से भरा एक पल जब आमिर खान अपने आंसू नहीं रोक पाए. एक खूबसूरत शुरुआत.'

बेटी की शादी पर आमिर खान की आंखें हुई नम
वायरल वीडियो के मुताबिक, इरा खान और नुपूर शिखरे ने क्रिश्चियन रीति-रिवाज के साथ शादी की. क्लिप में कपल को शादी की रस्में पूरी करते हुए देखा जा सकता है. इस दौरान दुल्हन के पिता-एक्टर आमिर खान रुमाल से अपने आंसू पोछते नजर आते हैं. उनके बगल में अपनी एक्स वाइफ और इरा की मां रीना दत्ता को बैठे हुए देखा जा सकता है.

कपल का वेडिंग आउटफिट
वहीं, कुछ समय पहले, इरा खान और नुपुर शिखरे की दोस्त ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनकी शादी की पहली तस्वीरें साझा कीं. तस्वीर में, एक-दूसरे से प्यार करने वाला कपल बेहद खुश दिख रहा है.अपने स्पेशल दिन पर, इरा खान एम्ब्रॉयडर्ड व्हाइट गाउन को चुना था. स्टार किड ने अपने बालों को एक व्हाइट फ्लोरल वाले हेयरबैंड के साथ एक बन में बांधा हुआ था, जो कि स्लीक इयररिंग्स और न्यूड ब्राइडल मेकअप के साथ पेयर किया था.

इरा खान-नुपूर शिखरे (फोटो- @poornima.nair इंस्टाग्राम)

दूसरी ओर, नुपूर शिखरे ने सफेद शर्ट के ऊपर बेज कलर का टक्सीडो और मैचिंग बो और पॉकेट स्क्वायर पहना हुआ था. एक-दूसरे से प्यार करने वाला यह कलप अपने दोस्तों के साथ पोज देते हुए काफी प्यारे लग रहे थें.

फैमिली के साथ इरा खान-नुपूर शिखरे (फोटो- @poornima.nair इंस्टाग्राम)
दोस्तों के साथ इरा खान-नुपूर शिखरे (फोटो- @poornima.nair इंस्टाग्राम)

इरा खान-नुपूर शिखरे का कपल डांस
सोशल मीडिया पर उनकी मंत्रमुग्ध कर देने वाली कपल की डांस परफॉर्मेंस का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने अपनी मनमोहक अदाओं से डांस फ्लोर पर आग लगा दी. इस दौरान कपल के बीच ट्रू लव की केमिस्ट्री देखने को मिली. बैकग्राउंड में फरहान अख्तर की 'तुम हो तो' की मधुर धुन सुना जा सकता है, जिस पर न्यूलीवेड कपल डांस करते नजर आ रहे हैं. कपल की शादी की पहली झलक सामने आते ही सोशल मीडिया पर छा गई है. कपल को हर तरफ से जिंदगी के नए सफर के लिए बधाइयां और शुभकामनाएं मिल रही हैं.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Jan 11, 2024, 10:15 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details