दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

देर रात 'अंजान' शख्स संग घूम रही थीं आमिर खान की बेटी, यूजर्स ने पूछा- मंगेतर कहां हैं? - आमिर खान की बेटी इरा खान

बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की बेटी इरा खान देर रात दोस्त संग घूमने क्या निकलीं कि यूजर्स ने उनकी क्लास ले ली और उनके मंगेतर के बारे में पूछने लगे.

Rahul Subramaniam and Ira Khan (Credits- Twitter)
राहुल सुब्रमण्यम और इरा खान (क्रेडिट- ट्विटर)

By

Published : Jan 6, 2023, 4:37 PM IST

हैदराबाद: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की बेटी इरा खान की बीते साल बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे संग सगाई हुई थी. अब आमिर के फैंस को उनकी बेटी की शादी का इंतजार है. इरा और नुपुर अभी भी अपनी सगाई की तस्वीरें शेयर करते रहते हैं और सुर्खियों में बने रहने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. अब आमिर की बेटी एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं, लेकिन इस बार उनके चर्चा में आने की वजह कुछ और ही है. दरअसल, वह देर रात बांद्रा में दोस्त संग स्पॉट हुईं, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देख अब लोगों ने उनपर तरह-तरह के सवाल दागने शुरू कर दिए हैं.

किसके संग देर रात स्पॉट हुईं आमिर खान की बेटी

दरअसल, आमिर खान की लाडली इरा खान देर रात फेमस स्टैंडअप कॉमेडियन राहुल सुब्रमण्यम (Ira Khan and famous stand up comedian Rahul Subramanian) संग स्पॉट हुई थीं. वह देर रात सर्द हवाओं का लुत्फ उठाती दिख रही थीं.

इस दौरान इरा बेहद सुंदर दिख रही थीं. नाइट वॉक पर निकलीं इरा ने ब्लैक कलर का क्रॉप टॉप, ऑलिव कलर की जैकेट और ब्लू रिप्ड जींस कैरी की हुई थी.

वहीं, इरा खान के साथ स्पॉट हुए उनके दोस्त राहुल सुब्रमण्यम व्हाइट टी-शर्ट और डार्क ब्लू कलर जींस पहने हुए नजर आए. उन्होंने बाएं हाथ में स्मार्ट वॉच कैरी की हुई थी. इस दौरान दोनों बातचीत भी करते नजर आए. इरा खान और राहुल सुब्रमण्यम की यह गप्पे लड़ाने वाली फोटो अब सोशल मीडियो वायरल हो रही है.

लोग कर रहे ऐसे-ऐसे सवाल

अब जब सोशल मीडिया पर यह वीडियो जैसे ही वायरल हुआ, तो यूजर्स ने आमिर खान की लाडली पर सवाल उठाने शुरू कर दिए. सबसे पहले उनका एक ही सवाल था कि इरा अपने मंगेतर को छोड़कर देर रात किस शख्स संग घूम रही हैं.

वहीं, एक यूजर वीडियो को देखते ही पूछता है, 'आपका मंगेतर कहां हैं? ऐसे ही कई यूजर्स हैं, जो इस वीडियो पर अनाप-शनाप सवाल कर रहे हैं.

बता दें, बीते साल (2022) की 18 नवंबर को इरा ने ब्वॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे संग सगाई रचाई थी, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थीं. सगाई में इरा के पिता आमिर खान ने भी अपने ही गाने 'पापा कहते हैं' पर डांस किया था, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था.

इरा ने अपनी सगाई में रेड कलर का ऑफ शोल्डर गाउन पहना था. गाउन के साथ उन्होंने पतला सा नेकपीस कैरी किया था. वहीं, नुपुर ब्लैक सूट पहने हुए थे. अपनी सगाई पर इरा खान और नुपुर शिखरे ने कपल डांस भी किया था. पिता के साथ-साथ उनका भी डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.

यह भी पढ़ें:फातिमा सना शेख ने शेयर कीं आमिर खान की बेटी आयरा खान और नुपुर शिखरे की सगाई की लेटेस्ट फोटो

ABOUT THE AUTHOR

...view details