इरा खान और नुपूर शिखरे के Pre Wedding फंक्शन शुरू, मराठी लुक में दिखीं आमिर खान की लाडली, Pics - इरा खान नुपुर शिखरे वेडिंग
Ira Khan-Nupur Shikhare Pre Wedding Function: इरा खान और नुपुर शिखरे जनवरी 2024 में शादी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. उनकी शादी से पहले होने वाले प्री-वेडिंग फंक्शन की शुरुआत 'केलवन' सेरेमनी से हुई.
मुंबई:आमिर खान की लाडलीइरा खान और नुपुर शिखरे के प्री-वेडिंग फंक्शन की शुरूआत हो चुकी है. हाल ही में उन्होंने केलवन फंक्शन की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की. इरा खान और नुपुर शिखरे की शादी 3 जनवरी 2024 को होगी. उनकी शादी की शुरूआत केलवन सेरेमनी से हुई. इस कपल ने पिछले साल नवंबर में सगाई की थी.
इरा खान और नुपुर शिखारे जनवरी 2024 में शादी करने जा रहे हैं. इससे पहले उनके प्री-वेडिंग फंक्शन की शुरूआत पारंपरिक महाराष्ट्रीयन 'केलवन' समारोह के साथ हुई. इरा साड़ी में बहुत खूबसूरत लग रही थीं और उन्होंने पारंपरिक महाराष्ट्रीयन नथ पहनी थी. इस सेरेमनी में इरा की मां रीना दत्त और उनकी बीएफएफ मिथिला पालकर भी मौजूद थीं.
पिछले साल एक शानदार सगाई के बाद इरा खान और नुपुर शिखरे जल्द ही शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं. इससे पहले, अफवाहों में कहा गया था कि दोनों 3 अक्टूबर को शादी करेंगे. हालांकि, स्टार किड ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इन अफवाहों को खारिज किया था. एक इंटरव्यू में आमिर खान ने कंफर्म किया कि शादी 2024 की शुरुआत में होगी. आमिर खान ने तारीख कंफर्म करते हुए बताया,'इरा 3 जनवरी को शादी कर रही है. उसने जो लड़का चुना है वह है - वैसे तो पेट नेम उनका नाम पोपोये है - वह ट्रेनर है, लेकिन उसका नाम नूपुर है. वह एक प्यारा लड़का है.
उन्होंने कहा- 'जब इरा डिप्रेशन से जूझ रही थी, तो वह उसके साथ था. वह वास्तव में ऐसा व्यक्ति है जो उसके साथ खड़ा रहा और इमोशनली उसका सपोर्ट किया. मैं हूं खुश हूं कि वे एक साथ इतने खुश हैं. दोनों एक-दूसरे की काफी केयर करते हैं.