मुंबई: आमिर खान अपनी बेटी इरा खान की शादी को लेकर काफी खुश है. वह हर एक पल को काफी एंजाय कर रहे हैं. 3 जनवरी को हुए बेटी के रजिस्टर मैरिज पर दुल्हन के पिता को गुलाबी पगड़ी पहने देखा गया था. हाल ही में सुपरस्टार का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह उदयपुर में प्री-वेडिंग पर डांस करते दिख रहे हैं.
एक पैपराजी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर आमिर खान का वीडियो शेयर किया है. वीडियो में वह स्थानीय कलाकारों को राजस्थानी फोक डांस करते देखा जा सकता है. इस दौरान राजस्थानी गाना 'आयो रे रंगीलो मेहमान...' पर आमिर खान को डांस करते हुए देखा गया. वे अकेले नहीं थे, उनके साथ उनकी एक्स-वाइफ किरण राव भी थी, जो उनके साथ डांस कर रही थीं. उनके साथ उनके रिश्तेदारों को भी डांस करते हुए भी देखा जा सकता है. आमिर ब्लैक लूज पैजामा और चेक व्हाइट कुर्ता नजर आ रहे हैं. वहीं, किरण ने ग्रे टॉप और कार्गो पैंट पहन रखा था.