दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH: बेटी के प्री-वेडिंग फंक्शन में राजस्थानी फोक पर एक्स-वाइफ संग 'पीके' स्टाइल में नाचे आमिर खान - आमिर खान डांस

Ira Khan Pre-Wedding Function: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान इन दिनों अपनी बेटी इरा की शादी में व्यस्त है. हाल ही में एक्टर का उदयपुर से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपनी बेटी के प्री-वेडिंग पर डांस करते दिख रहे हैं. देखें वीडियो...

Etv Bharat
(फाइल फोटो)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 7, 2024, 6:32 PM IST

Updated : Jan 7, 2024, 9:23 PM IST

मुंबई: आमिर खान अपनी बेटी इरा खान की शादी को लेकर काफी खुश है. वह हर एक पल को काफी एंजाय कर रहे हैं. 3 जनवरी को हुए बेटी के रजिस्टर मैरिज पर दुल्हन के पिता को गुलाबी पगड़ी पहने देखा गया था. हाल ही में सुपरस्टार का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह उदयपुर में प्री-वेडिंग पर डांस करते दिख रहे हैं.

एक पैपराजी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर आमिर खान का वीडियो शेयर किया है. वीडियो में वह स्थानीय कलाकारों को राजस्थानी फोक डांस करते देखा जा सकता है. इस दौरान राजस्थानी गाना 'आयो रे रंगीलो मेहमान...' पर आमिर खान को डांस करते हुए देखा गया. वे अकेले नहीं थे, उनके साथ उनकी एक्स-वाइफ किरण राव भी थी, जो उनके साथ डांस कर रही थीं. उनके साथ उनके रिश्तेदारों को भी डांस करते हुए भी देखा जा सकता है. आमिर ब्लैक लूज पैजामा और चेक व्हाइट कुर्ता नजर आ रहे हैं. वहीं, किरण ने ग्रे टॉप और कार्गो पैंट पहन रखा था.

आमिर का ये वीडियो सामने आते ही, फैंस के रिएक्शन्स आने शुरू हो गए. एक फैन ने लिखा है, 'आमिर भाई का पीके डांस'. एक ने कमेंट किया है, 'यह देखने में बहुत प्यारा है'. एक यूजर ने लिखा है, 'ये उनकी फिल्म पीके का गाना है'. जबकि कई अन्य फैंस ने कमेंट सेक्शन में लाल दिल वाले इमोजी छोड़े है.

आमिर खान और किरण राव, 15 साल तक शादी के बंधन में बधे रहें. उन्होंने जुलाई 2021 में अपने तलाक की घोषणा की. वे अपने बेटे आजाद का पालन-पोषण कर रहे हैं. वहीं इरा, रीना दत्ता और आमिर की छोटी बेटी है. रीना आमिर की पहली पत्नी रह चुकी हैं.

यह बी पढ़ें:

Last Updated : Jan 7, 2024, 9:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details