मुंबई:आमिर खान अपनी बेटी इरा खान, दोनों बेटों जुनैद और आजाद के साथ 2023 विंबलडन फाइनल मैच के लिए लंदन के ऑल इंग्लैंड क्लब पहुंचे. इस खास मौके पर इरा ने अपनी फैमिली संग कुछ तस्वीरें क्लिक की और उन्हें फैंस संग साझा की. उन सभी के साथ एक सेल्फी साझा करने के लिए इंस्टाग्राम स्टोरीज का सहारा लिया.
तस्वीर में, मैच के दौरान इरा को आमिर के बगल में बैठे देखा गया, उनकी दूसरी तरफ आजाद और जुनैद थे. इरा ने कैमरे के सामने मुस्कुराते हुए उन सभी के साथ एक प्यारी सी सेल्फी ली. इरा ने तस्वीर को विंबलडन के हैशटैग के साथ कैप्शन दिया और एक स्टिकर रखा जिस पर लिखा था, 'सेंटर कोर्ट.' तस्वीर में आमिर खान को ब्लू टी-शर्ट में देखा जा सकता है. वहीं, उनकी बेटी इरा खान ऑफ व्हाइट टॉप पर डार्क ग्रे कलर का श्रग पहनी नजर आ रही हैं.