मुंबई :बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान बीते कुछ सालों से अपनी फिल्मों से कमाल नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में एक्टर ने एक्टिंग से एक साल तक का ब्रेक ले लिया है. आमिर खान को पिछली बार फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में देखा गया था. आमिर खान और करीना कपूर खान स्टारर यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थी. इसके बाद आमिर खान को इवेंट में तो देखा जा रहा है, लेकिन फिल्मों से उन्होंने दूरी बना ली है. वहीं, प्रोफेशनल के साथ-साथ आमिर खान अपनी पर्सनल लाइफ से भी खूब चर्चा में रहते हैं. आमिर खान अपनी दोनों पत्नी रीना दत्ता और किरण राव से अलग हो चुके हैं. बावजूद इसके वह अपनी दोनों एक्स वाइफ को समय भी दे रहे हैं. अब एक इवेंट में आमिर खान की दोनों वाइफ साथ में नजर आई हैं, जिस पर नेटिजन्स गुस्सा हाई हो चुका है.
बता दें, आमिर खान और उनकी दोनों पत्नियों और बेटे जुनैद खान संग एक बुक लॉन्च इवेंट में साथ में देखा गया है. यहां एक्टर की दोनों पत्नियां आपस में खूब हंसती दिख रही हैं और वहीं, आमिर खान को उनके बेटे जुनैद खान संग तस्वीरें क्लिक कराते देखा जा रहा है. बता दें, आमिर खान के बेटे जुनैद बहुत जल्द अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं.