मुंबई: 'दंगल' स्टार आमिर खान और उनकी को-स्टार फातिमा सना शेख एक बार फिर सुर्खियों में छाए हुए हैं. लंबे समय से एक-दूसरे को डेट की अफवाहों के शिकार रहे दोनों सितारों को बुधवार की सुबह पिकलबॉल खेलते हुए देखा गया. दिलचस्प बात यह है कि दोनों ने एक टीम में खेलते दिखे. दोनों सितारों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
एक पैप्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर आमिर खान और फातिमा सना शेख का वीडियो साझा की है. वीडियो में फातिमा जहां ग्रे टॉप और ब्लैक शॉर्ट में दिख रही हैं, वहीं आमिर खान रेड टी-शर्ट और ब्लैक ट्राउडर में नजर आ रहे हैं. उन्होंने अपने आउटफिट को ग्रे शूज से पेयर किया है. एक्ट्रेस ने पिंक शूज और बालों को बन से अपने लुक को पूरा किया है.
आमिर खान और फातिमा की इस क्लिप ने उनके रिश्ते की अफवाहों को हवा देने का काम किया है. इस पोस्ट पर नेटिजेंस दोनों सितारों को ट्रोल करते दिखें. एक यूजर ने कमेंट किया है, 'मम्मी नंबर 3 आने वाली है.' हालांकि नीतेश तिवारी की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'दंगल' में जब दोनों ने साथ काम किया तब से दोनों के डेटिंग की अफवाहें उड़नी शुरू हो गई थीं. यहां तक कि नेटिजेंस ने उन्हें 'लव बर्ड्स' भी कह दिया था.