Adiprush : आमिर खान और महाराष्ट्र के डिप्टी CM ने 'आदिपुरुष' के लिए कहा All The Best, बोले- भगवान राम का आशीर्वाद... - देवेंद्र फडणवीस आदिपुरुष
Adiprush : बाहुबली स्टार प्रभास और बॉलीवुड की परम सुंदरी कृति सेनन स्टारर पैन इंडिया अपकमिंग फिल्म आदिपुरुष कल यानि 16 जून को देश और दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इससे पहले आमिर खान और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने शुभकामनाएं दी हैं.
आमिर खान और महाराष्ट्र
By
Published : Jun 15, 2023, 10:12 AM IST
|
Updated : Jun 15, 2023, 10:49 AM IST
मुंबई : इंडियन सिनेमा में एक बार फिर बड़ा धमाका होने की उम्मीद की जा रही है. बाहुबली, आरआरआर, केजीएफ और पठान जैसी वर्ल्डवाइ़ड सुपरहिट फिल्म के बाद अब साउथ सुपरस्टार अपनी फिल्म आदिपुरुष से बॉक्स ऑफिस पर राज करने आ रहे हैं. इस फिल्म को प्रभास के फैंस और सिनेप्रेमियों में खासा बज बना हुआ है. इस फिल्म की टिकट की एडवांस बुकिंग बताती है कि फिल्म ओपनिंग डे पर 50 करोड़ रुपये का आंकडा पार कर देगी. फिल्म 16 जून को रिलीज होने जा रही है और फिल्ममेकर्स और पूरी स्टारकास्ट के दिलों की धड़कनें तेज हो गई हैं. यहां देशभर से फिल्म आदिपुरुष को खूब शुभकामनाएं मिल रही है. अब आमिर खान और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने फिल्म की रिलीज से पहले शुभकामनाएं दी हैं.
आमिर खान
आमिर खान ने अपने प्रोड्क्शन हाउस 'आमिर खान प्रोड्क्शन' के जरिए फिल्म आदिपुरुष का ट्रेलर शेयर कर शुभकामनाएं देते हुए लिखा है, 'भूषण कुमार, प्रभास, सैफ अली खान, कृति सेनन और ओम राउत को उनकी अपकमिंग फिल्म आदिपुरुष के लिए शुभकामनाएं और आपकी पूरी टीम को ऑल द बेस्ट, भगवान करे देश और दुनिया के दर्शकों का दिल जीतन में कामयाब रहे.
डिप्टी सीएम ने भी दी शुभकामनाएं
वहीं, महाराष्ट्री के उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी ट्विटर पर एक ट्वीट जारी कर फिल्म को शुभकामनाएं भेजी हैं. डिप्टी सीएम ने लिखा है, मर्यादा पुर्सोतम प्रभु श्री राम के जीवन पर आधारित फिल्म आदिपुरुष पर भगवान राम का आशीर्वाद बना रहे. डायरेक्टर, प्रोड्यूसर्स और आदिपुरुष की टीम को शुभकामनाएं, फिल्म हिट हो. इस ट्वीट में डिप्टी सीएम ने फिल्म देखने की फिल्म तस्वीरें शेयर की हैं.
'आदिपुरुष' की एडवांस टिकट बुकिंग और ओपनिंग डे कमाई?
ओम राउत के निर्देशन में बनी फिल्म'आदिपुरुष' का रन टाइम 2 घंटा 59 मिनट है. फिल्म को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन बोर्ड (CBFC) ने 'यू' सर्टिफिकेट मिला है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 500 करोड़ रुपये के भारी-भरकम बजट में बनी प्रभास की फिल्म को देशभर में कुल 6200 स्क्रीन्स पर रिलीज किए जाने की तैयारी है, जिसमें 4000 स्क्रीन्स केवल हिंदी बेल्ट के होंगे.
दर्शक आदिपुरुष का मजा 2D और 3D में भी ले सकेंगे, लेकिन फिल्म IMAX वर्जन में रिलीज नहीं होने जा रही. वहीं, हॉलीवुड फिल्म 'द फ्लेश' की रिलीज की वजह से IMAX के स्क्रीन्स पर 'आदिपुरुष' को जगह नहीं मिल पाई है.
वहीं, फिल्म 'आदिपुरुष' ने पहले दिन की एडवांस बुकिंग में 2 से 5 करोड़ रुपये बटोर लिए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुधवार 12 बजे दिन तक करीब 1.50 लाख टिकटों की बिक्री हो चुकी है.