मुंबई: फेमस सेलेब्रिटी फोटोग्राफर अविनाश गोवारिकर ने हाल ही में आमिर खान के बेटे जुनैद खान की फोटो पोस्ट की. जिसको देखकर सोशल मीडिया यूजर्स आश्चर्य में हैं, कुछ लोगों को तो यकीन ही नहीं हो रहा कि वे आमिर खान के बेटे हैं. इसीलिए फोटो पर काफी लोगों के यही कमेंट हैं कि क्या ये आमिर खान के बेटे हैं. वहीं कई लोग सरप्राइज होकर पूछ रहे हैं कि क्या सच में ये मिस्टर परफेक्शनिस्ट के बेटे हैं.
कुछ दिन पहले ही आमिर खान ने अपने बड़े बेटे जुनैद खान के बारे में बात की थी और बताया था कि जुनैद का नेचर इंट्रोवर्ट हैं. हालांकि सोशल मीडिया यूजर्स जुनैद के एक नए फोटोशूट से आश्चर्यचकित हैं जो इंस्टाग्राम पर फिलहाल छाया हुआ है. फोटोग्राफर अविनाश गोवारिकर ने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर जुनैद के नए फोटोशूट की एक तस्वीर शेयर की और उसके साथ कैप्शन लिखा,'जैसा पिता वैसा बेटा? perfection or EasySwag?? जुनैदखान बड़े हो गए हैं और कैमरे और लाइट्स को फेस करने के लिए तैयार हैं.