मुंबई : पॉपुलर फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप बहुत जल्द पराई होने वाली है. आलिया ने बीती 3 अगस्त अपने विदेशी बॉयफ्रेंड शेन से सगाई रचाई. आलिया और शेन की सगाई में तमाम बॉलीवुड स्टार्स उमड़े थे. इसमें सुहाना खान, खुशी कपूर और पलक तिवारी का नाम भी शामिल है. सहेली आलिया कश्यप की सगाई में इन सभी स्टार्स किड्स ने साड़ी में अपना जलवा दिखाया. अब आलिया ने अपनी सगाई की खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं. सगाई की इन तस्वीरों में आलिया और शेन के बीच रोमांटिक पल भी नज आ रहे हैं. सगाई में आलिया और शेन ने एथनिक कॉस्ट्यूम को चुना, जिसमें यह देसी-विदेशी कपल बेहद खूबसूरत दिख रहा है.
PHOTOS : इंगेजमेंट में मंगेतर संग रोमांटिक हुईं आलिया कश्यप, देखें अनुराग कश्यप की बेटी की सगाई की तस्वीरें - Aaliyah Kashyap and Shane Gregoire egagement pics
PHOTOS : अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप की सगाई हो चुकी है और अब आलिया ने अपनी सगाई की खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं.
आलिया कश्यप और उनके मंगेतर शेन के आउटफिट की बात करें तो इस डिजाइनर अनीता डोंगरे ने तैयार किया है. साथ ही जूलरी भी अनिता डोंगरे के कलेक्शन से ली गई है. आलिया के अमेरिकन मंगेतर शेन को कुर्ता-पायजामा पर नेहरू कट जैकेट पहनाई गई है. इस लुक में विदेशी शेन देसी मैन लग रहे हैं. अपनी सगाई की तस्वीरों को शेयर कर आलिया ने कैप्शन में लिखा है, 'मेरा प्यार'.
आलिया कश्यप गैंग्स ऑफ वासेपुर के डायरेक्टर अनुराग कश्यप की पहली पत्नी आरती बजाज की बेटी हैं. अनुराग और आरती की शादी साल 1997 में हुई और 2009 में खत्म हो गई थी. वहीं, साल 2011 में अनुराग ने एक्ट्रेस कल्कि कोचलीन से दूसरी शादी रचाई जो चार साल ही चली और फिर 2015 में दोनों अलग हो गये. बता दें, आलिया की सगाई में आरती बजाज और कल्कि दोनों ही नजर आईं.