मुंबई :बॉलीवुड की 'बेबाक क्वीन' कंगना रनौत और मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर अब सोशल मीडिया पर आमने-सामने आ गए हैं. पहले सिर्फ कंगना रनौत ही करण जौहर को खूब खरी-खरी सुनाती थी और वह कोई रिस्पॉन्स नहीं करते थे. पहली बार करण जौहर का सब्र का बांध टूटा और उन्होंने सोशल मीडिया पर आकर कंगना रनौत से कह दिया 'लगा लो कितने भी इल्जाम हम झुकने वालों में से नहीं'. करण जौहर ने बीते दिन एक सोशल मीडिया पर पोस्ट में एक लंबी-चौड़ी शायरी लिख कंगना रनौत पर निशाना साधा. अब कंगना रनौत ने करण जौहर के इस पोस्ट पर अपना करारा जवाब दिया है और फिर कंगना ने यह भी बताया कि वह करण जौहर से इतनी नफरत क्यों करती हैं.
करण जौहर का कंगना के खिलाफ पोस्ट?
करण ने अपने पोस्ट में लिखा था, 'लगा लो इल्जाम, हम झुकने वालों में से नहीं, झूठ का बन जाओ गुलाम, हम बोलने वालों में से नहीं, जितना नीचा दिखाओगे, जितने आरोप लगाओगे, हम गिरने वालों में से नहीं, हमारा कर्म हमारी विजय है, आप उठा लो तलवार, हम मरने वालों में से नहीं'.