हैदराबाद : बॉलीवुड के दमदार अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपने अभिनय से दर्शकों के दिलों में बहुत पहले ही जगह बना चुके हैं. दर्शकों को उनके अभिनय का अंदाज सबसे ज्यादा अपनी ओर आकर्षित करता है. दरअसल, नवाजुद्दीन को लेकर एक बार यह सामने आ रही है कि क्या एक्टर ने अपना स्टूडियो खोल लिया है? एक्टर ने एक सोशल मीडिया पर एक स्टूडियो के बाहर बैठे हुए अपनी तस्वीर साझा की है. अब उनके फैंस उनसे तरह-तरह के सवाल कर रहे हैं.
नवाज ने अपने फैंस के साथ अपनी बहुत बड़ी खुशी सोशल मीडिया पर शेयर की है. एक्टर ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की है. इस तस्वीर में एक्टर एक स्टूडियो के बाहर एक बेंच पर बैठे नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर को शेयर एक्टर ने लिखा है, मेरे सपने की ओर एक कदम. अब फैंस उनसे सवाल कर रहे हैं कि क्या आपने अपना स्टूडियो, एक्टिंग क्लास या फिर प्रोड्क्शन हाउस खोल लिया है?
लेकिन एक्टर ने अभी तक अपने इस सपने से पूरी तरह से पर्दा नहीं हटाया है. लेकिन हाल ही में नवाज यह कहते नजर आए थे कि वह फिल्म बनाने के लिए अपना घर भी बेच देंगे. नवाज ने यह बात उस वक्त कही थी, जब यह बात फैली थी कि उनकी फिल्म को थिएटर नहीं मिल रहे हैं.
नवाज की अपकमिंग फिल्म?
नवाजुद्दीन स्टारर फिल्म 'हड्डी' (Haddi) का इस साल 23 अगस्त को एलान किया गया था. साथ ही बताया गया था कि फिल्म अगले साल (2023) में रिलीज होने जा रही है. फिल्म की खास बात यह थी कि मेकर्स ने फिल्म का अनाउंसमेंट कर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें नवाजुद्दीन एक खूबसूरत महिला के किरदार में नजर आ रहे थे. नवाजुद्दीन के किरदार से पर्दा उठा और फिल्म के सेट से कुछ तस्वीरें सामने आई थी. इस फिल्म में नवाज एक ट्रांसजेंडर का किरदार कर रहे हैं.