Deepika Padukone : G20 सम्मेलन के लिए अब 'जवान' एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने दी बधाईं, बोलीं- देश के लिए शानदार उपलब्धि - G20 सम्मेलन
Deepika Padukone : शाहरुख खान और नयनतारा स्टारर फिल्म जवान में अहम रोल में दिख रहीं दीपिका पादुकोण ने हाल ही में देश की राजधानी दिल्ली में संपन्न हुए जी 20 सम्मेलन की मेजबानी के लिए देशवासियों को बधाई दी है.
हैदराबाद :देश की राजधानी दिल्ली में तीन दिन (8-10 सितंबर) तक चले जी 20 सम्मेलन का शानदार समापन हुआ. इस शिखर सम्मेलन में अमेरिका और ब्रिटेन समेत दुनियाभर के 20 विकसित और विकासशील देशों ने हिस्सा लिया और विश्वपटल पर कई अहम मुद्दों पर चर्चा की. वहीं, पूरी दुनिया में इस शिखर सम्मेलन की चर्चा जोरों पर है और विकसित देश बनने की ओर अग्रसर इंडिया का बोलबाला पूरी दुनिया में हो रहा है.
दीपिका का पोस्ट
10 सितंबर को इस सम्मेलन के सफल समापन पर कई बॉलीवुड स्टार्स ने पीएम मोदी को इसकी शानदार मेजबानी करने के लिए सोशल मीडिया पर आकर ढेरों बधाईयां दीं. इसमें सदी के महानायक अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, आमिर खान और अक्षय कुमार जैसे बड़े स्टार्स भी शामिल हैं. अब बॉलीवुड की टॉप और हाइएस्ट पेड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने भी इस शानदार उपलब्धि पर एक बधाई पोस्ट किया है.
जवान की एक्ट्रेस का G20 पर पोस्ट
दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर कर लिखा है, 'जी 20 शिखर सम्मलेन की मेजबानी के लिए बधाई, यह हमारे देश के लिए एक उल्लेखनीय उपलब्धि है, विश्व को अपनी ताकत दिखाने का एक शानदार मौका और ग्लोबल एक्शन वैश्विक कार्रवाई को संगठित, एकजुटता को मजबूत और उज्जवल भविष्य का मार्ग प्रशस्त करने की हमारी क्षमता का एक शानदार सबूत.
बता दें, दीपिका पादुकोण इन दिनों बॉलीवुड के 'पठान' शाहरुख खान की फिल्म जवान जो कि 5 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 550 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है, में दिख शानदार किरदार में दिख रही हैं. फिल्म में दीपिका पादुकोण ने आजाद (शाहरुख खान) की मां का रोल प्ले किया है. वहीं, खुद शाहरुख फिल्म में अपने पिता विक्रम राठौर के रोल में हैं. फिल्म में शाहरुख खान का डबल रोल है. फिल्म 12 सितंबर को अपनी रिलीज के छठे दिन में चल रही है.