मुंबई:सुदिप्तो सेन द्वारा निर्देशित 'द केरल स्टोरी' ने रिलीज के दो हफ्तों के अंदर ही 200 करोड़ कमा लिये हैं. लेकिन अब इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दिनोंदिन कम होता जा रहा है. व्यापार अनुमानों के अनुसार, फिल्म ने कथित तौर पर 19 वें दिन भारी गिरावट देखी. इसने बॉक्स ऑफिस पर 4 करोड़ रुपये की कमाई की, जो अब तक का इसका सबसे कम कलेक्शन है. इसके साथ ही अब 'द केरल स्टोरी' का कुल कलेक्शन 207.47 करोड़ रु. हो गया है.
गंभीर विषय पर आधारित है फिल्म
अदा शर्मा अभिनीत फिल्म अपने ट्रैलर रिलीज के बाद से ही विवादों में रही है. और कई विरोधों और विवादों के बीच फिल्म 5 मई को सिनेमाघरों में प्रदर्शित की गई थी. विवादों के चलते इस फिल्म को कुछ स्टेट्स में बैन भी किया गया था. लेकिन इन सबके बावजूद 'द केरल स्टोरी' ने 200 करोड़ का आंकड़ा दो हफ्तों में ही पार कर लिया.