PHOTO : 10 साल में इतनी बदल गईं सारा अली खान, दोस्तों संग शेयर कीं तस्वीरों में दिखाई Same Vibes - Sara Ali khan latest post
PHOTO : सारा अली खान ने बीती 10 साल पुरानी तस्वीरों के साथ आज की तस्वीरों को मैच कर शेयर किया है. इन तस्वीरों में सारा आली खान को पहचानना मुश्किल हो रहा है.
सारा अली खान
By
Published : Aug 7, 2023, 4:36 PM IST
|
Updated : Aug 7, 2023, 4:44 PM IST
मुंबई :बॉलीवुड की चकाचक गर्ल सारा अली खान बी-टाउन की उन स्टार-किड्स में से टॉप पर हैं, जो सबसे ज्यादा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं. सारा अली खान आए दिन एक नया पोस्ट शेयर करती हैं. सारा के पिटारे में कई यादें हैं जो फैंस संग शेयर करती रहती हैं. सारा कभी देसी तो कभी ग्लैमरस अवतार में उतकर सोशल मीडिया पर दस्तक देती हैं. सारा के लिए सोशल मीडिया उनका पहला दोस्त है, जिसके जरिए वो अपनी खास चीजें शेयर कर फैंस तक पहुंचाती हैं. अब सारा अली खान ने 7 अगस्त को अपना नया पोस्ट शेयर किया है. सारा का नया पोस्ट उनके पहले सभी पोस्ट से खास है.
क्योंकि सारा का नया पोस्ट बताता है कि वह बीते 10 साल में वह अभी भी वैसी हैं, जैसी वो पहले थीं. दरअस, सारा ने अपने 10 साल पुराने दोस्तों संग नई तस्वीरें शेयर की हैं. यह तस्वीरें ठीक वैसी हैं, जैसे उन्होंने आज 10 साल पहले उनके साथ ली थीं.
इन शानदार तस्वीरों को शेयर कर चकाचक गर्ल ने लिखा है, सबसे प्योर लव, सबसे भद्दे चुटकुले, सबसे शानदार हंसी, बेतमलब के मजाक, सबसे तेज जोरों की गालियां, बोर्ड गेम, इमोशनल बहस, एक्स्टरा कैफीन और हैवी केलोरीज'. साथ ही इन तस्वीरों को इंस्टास्टोरी पर शेयर कर लिखती हैं, कुछ चीजें कभी नहीं बदलतीं'.
बता दें, सारा अली खान इन तस्वीरों में अपने 6 खास दोस्तों संग दिख रही हैं, जिसमें चार लड़कियां और दो बॉयज हैं. सारा अली खान की इन तस्वीरों पर उनके फैंस के रिएक्शन भी आना शुरू हो गए हैं. सारा के ज्यादातर फैंस ने इन तस्वीरों पर रेड हार्ट इमोजी शेयर किए हैं.
सारा के फिल्मी वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस पिछली बार फिल्म जरा हटके जरा बचके में नजर आई थीं. यह फिल्म बीती 2 जून को रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर एक महीने से ज्यादा टिकी रही थी. सारा और विक्की कौशल स्टारर इस फिल्म ने 100 करोड़ के क्लब में एंट्री ली थी.