दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

95th Oscars Awards : 'अबकी बार ऑस्कर हमार', भारत की है तगड़ी दावेदारी, ये 3 फिल्में धूम मचाने को तैयार - ऑस्कर अवार्ड्स में दीपिका पादुकोण

95th Oscar Awards में 3 फिल्मों को अपना जलवा दिखाने का मौका मिलेगा. इसके लिए सारे कलाकार वहां पहुंच चुके हैं. क्या आप जानते हैं कि ये तीन फिल्में कौन कौन सी हैं...

India Strong Claim in 95th Oscar Awards
95वें ऑस्कर अवार्ड की तैयारी

By

Published : Mar 11, 2023, 1:38 PM IST

हैदराबाद :95वें ऑस्कर अवार्ड की तैयारी जोरशोर से की जा रही है. इसके लिए सभी तैयारियां अंतिम दौर में हैं. 95वें ऑस्कर अवार्ड के लिए फाइनल नॉमिनेशन लिस्ट जारी होने के बाद पता चला है कि भारत की तीन फिल्मों के नाम ऑस्कर अवार्ड की सूची में शामिल किए गए हैं. इसीलिए हमारे देश में अबकी बार ऑस्कर को लेकर काफी सकारात्मक उम्मीद लगायी जा रही है. इन तीनों फिल्मों से जुड़े कलाकार व निर्माता निर्देशक समारोह में शिरकत करने के लिए लॉस एंजलिस पहुंच चुके हैं.

95वें ऑस्कर अवार्ड की तैयारी

95वें ऑस्कर अवार्ड के लिए जारी आखिरी लिस्ट में करीब 300 फिल्मों में कड़ी टक्कर के बाद हमारे देश की 4 फिल्में चुनी जा सकीं थीं, जिनमें से 3 फिल्में ही फाइनल लिस्ट में जगह बनाने में सफल हो सकीं. इन फिल्मों में एसएस राजामौली की गोल्डन ग्लोब अवार्ड विजेता 'आरआरआर' (RRR) शामिल है, जिसके गाने को 95वें ऑस्कर अवॉर्डस में बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग की श्रेणी में नॉमिनेट किया गया है.

हमारे देश की इन 3 फिल्मों पर है नजर
अपने देश की बात करें तो 2023 ऑस्कर में तीन अलग-अलग फिल्मों ने अपने जोरदार दावेदारी पेश की है. पहली दावेदारी बेस्ट डॉक्युमेंट्री की कैटेगिरी में देखी जा सकती है. वहीं दूसरी दावेदारी बेस्ट डॉक्युमेंट्री शॉर्ट फिल्म की कैटेगिरी में है. इस तरह से डॉक्युमेंट्री की कैटेगिरी में दो फिल्मों को चुना गया है. इसके साथ ही साथ एसएस राजामौली की RRR का फेमस गाने नाटू नाटू को बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग कैटेगिरी में नॉमिनेट करके ऑस्कर की रेस में शामिल होने का मौका मिला है.

आपको बता दें कि बेस्ट डॉक्युमेंट्री के लिए भारत की ओर से ऑल दैट ब्रीथ को शामिल करके दुनिया भर की डॉक्युमेंट्री से मुकाबला करने के लिए कहा गया है. वहीं बेस्ट शॉर्ट फिल्म के लिए फिल्म द एलिफेंट विस्पर्स को यह शानदार मौका मिला है.

इसीलिए 95वें ऑस्कर अवार्ड से हमारे देश को काफी उम्मीद दिखायी दे रही है और ऐसा माना जा रहा है कि फिल्म व मनोरंजन के लिए साल 2023 भारत के लिए ऐतिहासिक साबित हो सकता है.

इनको भी मिला है मौका
फिल्मों के अलावा भारत की ओर से दीपिका पादुकोण को 95वें ऑस्कर अवार्ड के कार्यक्रम में प्रेजेंटर के तौर पर बुलाया गया है, जिसके लिए वहां पर पहुंच चुकी हैं. दुनिया के सबसे बड़े अवॉर्ड शो में अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर वह गौरवान्वित हैं. उनका साथ एमिली ब्लन्ट, ड्वेन जॉनसन, सेम्युअल एल जैकसन, रिज अहमद, जोए सलडाना, माइकल बी जॉर्डन जैसे कई नामी गिरामी सितारे देंगे.

इसे भी देखें..95th Academy Awards : ऑस्कर्स अवॉर्ड्स देखने के लिए यहां करें क्लिक, इंडिया में इस समय दिखेगा LIVE

ABOUT THE AUTHOR

...view details