हैदराबाद :95वें ऑस्कर अवार्ड की तैयारी जोरशोर से की जा रही है. इसके लिए सभी तैयारियां अंतिम दौर में हैं. 95वें ऑस्कर अवार्ड के लिए फाइनल नॉमिनेशन लिस्ट जारी होने के बाद पता चला है कि भारत की तीन फिल्मों के नाम ऑस्कर अवार्ड की सूची में शामिल किए गए हैं. इसीलिए हमारे देश में अबकी बार ऑस्कर को लेकर काफी सकारात्मक उम्मीद लगायी जा रही है. इन तीनों फिल्मों से जुड़े कलाकार व निर्माता निर्देशक समारोह में शिरकत करने के लिए लॉस एंजलिस पहुंच चुके हैं.
95वें ऑस्कर अवार्ड के लिए जारी आखिरी लिस्ट में करीब 300 फिल्मों में कड़ी टक्कर के बाद हमारे देश की 4 फिल्में चुनी जा सकीं थीं, जिनमें से 3 फिल्में ही फाइनल लिस्ट में जगह बनाने में सफल हो सकीं. इन फिल्मों में एसएस राजामौली की गोल्डन ग्लोब अवार्ड विजेता 'आरआरआर' (RRR) शामिल है, जिसके गाने को 95वें ऑस्कर अवॉर्डस में बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग की श्रेणी में नॉमिनेट किया गया है.
हमारे देश की इन 3 फिल्मों पर है नजर
अपने देश की बात करें तो 2023 ऑस्कर में तीन अलग-अलग फिल्मों ने अपने जोरदार दावेदारी पेश की है. पहली दावेदारी बेस्ट डॉक्युमेंट्री की कैटेगिरी में देखी जा सकती है. वहीं दूसरी दावेदारी बेस्ट डॉक्युमेंट्री शॉर्ट फिल्म की कैटेगिरी में है. इस तरह से डॉक्युमेंट्री की कैटेगिरी में दो फिल्मों को चुना गया है. इसके साथ ही साथ एसएस राजामौली की RRR का फेमस गाने नाटू नाटू को बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग कैटेगिरी में नॉमिनेट करके ऑस्कर की रेस में शामिल होने का मौका मिला है.