मुंबईः ऑस्कर 2023 नॉमिनेशन के लिए भारत की तीन फिल्में गई थीं. इनमें 'द कश्मीर फाइल्स' और 'छेलो शो' नॉमिनेशन लिस्ट से बाहर हो चुकी हैं. एक मात्र फिल्म RRR इस लिस्ट में जगह बना पायी है. फिल्म 'आरआरआर' के 'नाटू-नाटू' गाने को '95वें एकेडमी अवॉर्ड' में बेस्ट ऑरिजनल कैटिगरी में जगह मिली है. S S राजामौली को इस सफलता के लिए फैंस लगातार बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं. वहीं दूसरी ओर देश में काफी चर्चा में रहे विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ऑस्कर रेस से पिछड़ने को लेकर लगातार सवार दाग रहे हैं. लोग विवेक अग्निहोत्री को टैग कर पूछ रहे हैं कि 'द कश्मीर फाइल्स' कहां रह गई, क्या है माजरा. वहीं एक दूसरे यूजर ने पूछा है कि कश्मीर फाइल्स को लेकर कोई अपडेट है क्या.
RRR के खेमे में जश्न का माहौल
वहीं फिल्म RRR के खेमे पर जश्न का माहौल है. आरआरआर के ट्विटर हैंडल पर लिखा गया है कि यह शेयर करते हुए गर्व और खुशी हो रही है कि 95वें एकेडमी अवॉर्ड के लिए Naatu-Naatu मूल गीत की श्रेणी में नामांकित किया गया है. वहीं जूनियर एनटीआर ने अपने पेज पर लिखा है, यह शेयर करते हुए खुशी हो रही है कि सर्वश्रेष्ठ मूल गीत के लिए आरआरआर के Naatu Naatu गाने को चुना गया है. यह हमारे लिए गर्व और सौभाग्य की बात है. इस फिल्म के एक और नायक राम चरणने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है-यह हमारे लिए सौभाग्य और गर्व की बात है की हमारी फिल्म आरआरआर के गाने NaatuNaatu को 95वें अकादमी पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ मूल गीत के लिए नामांकित किया गया है.