दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

95th Oscar Nominations : ऑस्कर नॉमिनेशन से बाहर होने पर 'द कश्मीर फाइल्स' के विवेक अग्निहोत्री से लोग पूछ रहे हैं सवाल - 95th Oscar Nominations

ऑस्कर 2023 के लिए नॉमिनेशन की फाइनल लिस्ट जारी कर दी गई है. नॉमिनेशन में RRR को छोड़कर सभी फिल्में बाहर हो चुकी हैं. इसके बाद से सोशल मीडिया पर द कश्मीर फाइल्स के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री लगातार लोगों की आलोचना झेल रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर..

95th Oscar Nominations
द कश्मीर फाइल्स

By

Published : Jan 25, 2023, 6:26 PM IST

मुंबईः ऑस्कर 2023 नॉमिनेशन के लिए भारत की तीन फिल्में गई थीं. इनमें 'द कश्मीर फाइल्स' और 'छेलो शो' नॉमिनेशन लिस्ट से बाहर हो चुकी हैं. एक मात्र फिल्म RRR इस लिस्ट में जगह बना पायी है. फिल्म 'आरआरआर' के 'नाटू-नाटू' गाने को '95वें एकेडमी अवॉर्ड' में बेस्ट ऑरिजनल कैटिगरी में जगह मिली है. S S राजामौली को इस सफलता के लिए फैंस लगातार बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं. वहीं दूसरी ओर देश में काफी चर्चा में रहे विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ऑस्कर रेस से पिछड़ने को लेकर लगातार सवार दाग रहे हैं. लोग विवेक अग्निहोत्री को टैग कर पूछ रहे हैं कि 'द कश्मीर फाइल्स' कहां रह गई, क्या है माजरा. वहीं एक दूसरे यूजर ने पूछा है कि कश्मीर फाइल्स को लेकर कोई अपडेट है क्या.

RRR के खेमे में जश्न का माहौल
वहीं फिल्म RRR के खेमे पर जश्न का माहौल है. आरआरआर के ट्विटर हैंडल पर लिखा गया है कि यह शेयर करते हुए गर्व और खुशी हो रही है कि 95वें एकेडमी अवॉर्ड के लिए Naatu-Naatu मूल गीत की श्रेणी में नामांकित किया गया है. वहीं जूनियर एनटीआर ने अपने पेज पर लिखा है, यह शेयर करते हुए खुशी हो रही है कि सर्वश्रेष्ठ मूल गीत के लिए आरआरआर के Naatu Naatu गाने को चुना गया है. यह हमारे लिए गर्व और सौभाग्य की बात है. इस फिल्म के एक और नायक राम चरणने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है-यह हमारे लिए सौभाग्य और गर्व की बात है की हमारी फिल्म आरआरआर के गाने NaatuNaatu को 95वें अकादमी पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ मूल गीत के लिए नामांकित किया गया है.

बेहतरीन मूल गाने के लिए मिला है नामांकन
बता दें कि 95वें एकेडमी अवॉर्ड के बेस्ट मूल गीत की श्रेणी में नामांकित होने वाले गानों में पहले नंबर पर 'अप्प्लायसे' फ्रॉम 'टेल इट लाइक अ वुमन', डायने वॉरेन द्वारा संगीत और गीत. दूसरे नंबर में 'टॉप गन: मेवरिक' से 'होल्ड माई हैंड', लेडी गागा और ब्लडपॉप द्वारा संगीत और गीत. तीसरे नंबर पर 'ब्लैक पैंथर: वकंडा फॉरएवर' से 'लिफ्ट मी अप', टेम्स, रिहाना, रयान कूगलर और लुडविग गोरानसन का संगीत; टेम्स और रयान कूगलर द्वारा गीत. वहीं चौथे नंबर पर आरआरआर से नाटु-नाटु संगीत एमएम केरावनी., चंद्रबोस के गीत. पांचवे नंबर पर 'एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस' से 'दिस इज ए लाइफ', रेयान लॉट, डेविड बायरन और मित्सकी द्वारा संगीत; रेयान लोट और डेविड बायरन द्वारा गीत.

ये भी पढ़ें- 95th Oscar Nominations List: ऑस्कर अवार्ड 2023 के नॉमिनेशन की पूरी लिस्ट, भारत के खाते में क्या आया, यहां देखें

ABOUT THE AUTHOR

...view details