हैदराबाद :अबकी बार ऑस्कर्स अवॉर्ड्स 2023 सेरेमनी भारतीय लोगों के लिए बेहद खास होने जा रही हैं. 95वें ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी का रंगारंग कार्यक्रम भारतीय समय के अनुसार 13 मार्च को सुबह 5:30 बजे से शुरू होगा. इस दौरान भारत की तीन फिल्में ऑस्कर में अपनी दावेदारी पेश करते हुए नजर आएंगी. इन फिल्मों में एसएस राजामौली की 'आरआरआर' (RRR) भी शामिल है, जिसके गाने 'नाटू-नाटू' को लेकर ऑस्कर जीतने की संभावनाएं जताई जा रही हैं.
95वें ऑस्कर अवॉर्डस सेरेमनी की तैयारी अबकी बार ऑस्कर हमार
आपको बता दें कि देशभर की नजर इस साल होने जा रहे ऑस्कर पुरस्कारों के कार्यक्रम पर है. ऑस्कर 2023 को लेकर भारत में जबरदस्त क्रेज बना हुआ है. लोग इसके कार्यक्रम को लाइव देखने के लिए काफी उत्सुक नजर आ रहे हैं. भारतीय फिल्म जगत से अबकी बार ऑस्कर के लिए तीन फिल्में नॉमिनेट हुई हैं, जिसमें कई इंटरनेशनल अवार्ड जीतकर इतिहास बना चुकी एसएस राजामौली की 'आरआरआर' (RRR) सबसे आगे चल रही है. इसके कई कलाकार कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए लॉस एंजलिस पहुंच चुके हैं.
95वें ऑस्कर अवॉर्डस सेरेमनी का हाल आरआरआर स्टार हैं खुश
इसके लिए एनटीआर जूनियर और राम चरण काफी उत्साहित हैं. एनटीआर जूनियर ने कहा कि एक एक्टर के लिए यह बहुत बड़ी उपलब्धि है, जब उसके काम को विश्व स्तर पर पहचान मिली है. उसकी फिल्म सिनेमा के सबसे बड़े उत्सव ऑस्कर पुरस्कार का हिस्सा बनने जा रही है.
एनटीआर जूनियर ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उनके जीवन यह बड़ा दिन होगा. जब वह जब एक एक्टर के रूप में नहीं, बल्कि एक भारतीय के रूप में रेड कार्पेट पर चलते हुए नजर आएंगे. एनटीआर जूनियर ने आगे कहा कि वह उस दिन 'आरआरआर' के एक्टर बनकर नहीं, बल्कि रेड कार्पेट पर एक भारतीय के रूप में चलने जा रहे हैं. यह उनके लिए काफी गर्व की बात होगी. उस समय उनके दिल में उनका देश होगा.
यहां देखें लाइव ऑस्कर सेरेमनी
आपको याद होगा कि एसएस राजामौली की 'आरआरआर' फिल्म ने अपने सुपरहिट ट्रैक 'नाटू नाटू' के लिए 95वें ऑस्कर अवॉर्डस में बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग की श्रेणी में नॉमिनेशन हासिल करते हुए ऑस्कर जीतने की उम्मीद जगाई है. यह कार्यक्रम अमेरिकी समय के अनुसार 12 मार्च को होगा. इसे डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है. यह कार्यक्रम भारतीय समय के अनुसार 13 मार्च को सुबह 5.30 बजे से देखा जा सकेगा. इसके अलावा यूट्यूब, हुलु लाइव टीवी, डायरेक्ट टीवी, FUBO टीवी और AT&T टीवी पर सेरेमनी का सीधा प्रसारण देखने को मिलेगा.
इसे भी पढ़ें..Naatu Naatu Song Nominated For Oscar: जूनियर NTR ने 'नाटू नाटू' को ऑस्कर नामांकन मिलने पर केरावनी, चंद्रबोस को सराहा