हैदराबाद :80 के दशक की खूबसूरत एक्ट्रेस अनीता राज (Anita Raj Birthday) आज (13 अगस्त) अपना 60वां बर्थडे मना रही हैं. अनीता बॉलीवुड में 100 के करीब फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. उस जमाने में अनीता राज की खूबसूरती के लाखों के दिवानों थे, लेकिन आज अगर आप उन्हें देखेंगे तो उनकी खूबसूरती ही नहीं बल्कि उनकी फिटनेस के भी कायल हो जाएंगे. बता दें, 60 की उम्र में अनीता राज इतना हार्ड वर्कआउट करती हैं कि इन्हें देख आज की एक्ट्रेस के पसीने छूट जाएंगे.
अनिता राज अभी भी अभिनय से जुड़ी हुई हैं. टीवी पर पिछली बार उन्हें टीवी सीरियल 'छोटी सरदारनी' में देखा गया था.
इसके अलावा अनीता अपने वर्कआउट पर ध्यान देती हैं. इतना ही नहीं अनीता ने पूरे लॉकडाउन एक भी दिन वर्कआउट मिस नहीं किया था.
अनीता सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक्टिव हैं और आए दिन अपनी फिटनेस के वीडियो साझा करती रहती हैं.
60 की उम्र में इतना इंटेंस और हार्ड वर्कआउट किसी के भी पसीने छुड़ा देगा, लेकिन अनीता के लिए यह सब अब बेहद आसान बन चुका है.
अनीता के अकाउंट पर फैंस को ज्यादातर वर्कआउट के ही वीडियो देखने को मिलेंगे.