दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

800: श्रीलंका के पूर्व क्रिकेट का खुलासा, बताया आखिर क्यों विजय सेतुपति फिल्म से हुए बाहर - 800

श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर मुथैया मुरलीधरन ने साउथ एक्टर विजय सेतुपति को लेकर खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि विजय सेतुपति के परिवार को धमकी दी गई थी, जिसके कारण उन्हें बायोपिक '800' से बाहर होना पड़ा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 25, 2023, 5:34 PM IST

हैदराबाद: श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर मुथैया मुरलीधरन ने साउथ एक्ट्रेस विजय सेतुपति की बायोपिक '800' से अलग होने के बारे में खुलासा किया. यह फिल्म 6 अक्टूबर को रिलीज होगी और इसमें मधुर मित्तल मुख्य भूमिका में हैं.

एमएस श्रीपति की निर्देशित '800', मुथैया मुरलीधरन के बायोग्राफी आधारित है. इस फिल्म के लीड एक्टर के रुपय में पहले जवान एक्टर विजय सेतुपति को चुना गया था. लेकिन बाद में यह रोल एक्टर मधुर मित्तल की झोली जा गिरी. हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में मुरलीधरन ने खुलासा किया कि सेतुपति के परिवार को धमकी दी गई थी, जिसके बाद वह काफी दबाव में थे. मुरलीधरन ने यह भी बताया कि फिल्म के डायरेक्टर एमएस श्रीपति ने इस भूमिका के लिए सेतुपति की सिफारिश की थी.

उन्होंने बताया, 'आईपीएल में, मेरे निर्देशक ने उल्लेख किया कि विजय सेतुपति एक शूटिंग के लिए उसी होटल में रूके हुए हैं. उन्होंने एक बैठक की व्यवस्था की. हालांकि शुरू में वह स्योर थे कि विजय, एक क्रिकेटर के रूप में मेरे फैंस होने के नाते, मीटिंग करने के लिए राजी हुए हैं. स्क्रिप्ट सुनने के बाद, उन्होंने फिल्म के प्रति रूचि दिखाईय और कहा कि वह इस तरह के अच्छे मौके को वो हाथ से नहीं जाने देंगे. वह इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने के लिए वह काफी एक्साइटेड हैं. इसके बाद, हमने उनके साथ डील पक्की कर ली और प्रोडक्शन हाउस भी इसमें शामिल हो गया.'

क्रिकेटर ने कहा कि नाराजगी के कारण सेतुपति को बाहर होना पड़ा. उन्होंने कहा, 'वह काफी दबाव में थे और वे विजय के परिवार को भी धमकी दे रहे थे.' बता दें कि 800 एक स्पोर्ट ड्रामा फिल्म है. इसका किसी राजनीतिक और अन्य किसी से कोई लेना-देना नहीं है. यह एक क्रिकेटर के जीवन की सच्ची कहानी है.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details