दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Veena Devgan Birthday: काजोल ने शेयर की सास की तस्वीर, लिखा- आपको 75 साल पूरे करने पर बोहोत-बोहोत बधाईयां! Love you - Kajol Devgan

अभिनेत्री काजोल की सास और अजय देवगन की मां वीणा देवगन ने आज अपने 75 साल पूरे कर लिए. इस पर काजोल ने उनके साथ एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की है. पढ़ें पूरी खबर..

Veena Devgan Birthday
वीणा देवगन

By

Published : Feb 19, 2023, 1:59 PM IST

Updated : Feb 19, 2023, 2:56 PM IST

नई दिल्ली: हिंदी फिल्मों की जानी-मानी अभिनेत्री काजोल की सास और अजय देवगन की मां वीणा देवगन ने रविवार को 75 वां जन्मदिन मनाया. सास की जन्मदिन के अवसर पर काजोल ने मां के साथ अपनी एक प्यारी सी तस्वीर ट्विटर हैंडल पर शेयर की है. इसके बाद से फैंस लगातार कॉजोल की सास को बधाइयां दे रहे हैं. बता दें कि अजय देवगन वीरू देवगन और और वीणा देवगण के बेटे हैं. अजय देवगन के पिता वीरू देवगन एक अनुभवी स्टंट कोरियोग्राफर और एक्शन-फिल्म निर्देशक थे.

काजोल ने वीणा देवगन की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है- आपको 75 साल पूरे करने पर बहोत-बहोत बधाइयां. वहीं अजय देवगन ने भी अपनी मां की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है ' हैप्पी बर्थडे डियर मॉम. आप जीवन में हर चीज के लिए मेरे पसंदीदी व्यक्ति हैं. आपके आशीर्वाद और मार्गदर्शन की सदैव आवश्यकता है. बता दें कि अजय देवगन बॉलीवुड के सफल अभिनेताओं में से एक हैं. इन्होंने कई फिल्मों में निर्माता और निर्देशक के रूप में भी काम किया है. इनकी डेब्यू फिल्म फूल और कांटे है. 1991 में फिल्मी करियर शुरू करने वाले अजय देवगन का मूल नाम विशाल है. इनके खाते में कई सफल फिल्में हैं. इनमें फूल और कांटे, जिगर प्रमुख फिल्में हैं.

काजोल ने अपनी-अपनी फिल्मी सफर बेखुदी से शुरू किया किया था. इसके बाद से उन्होंने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया. इस कारण उन्हें कई पुरस्कारों से भी नवाजा गया है. इनमें 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे','कभी खुशी कभी गम' 'माय नेम इज खान', 'कुछ कुछ होता है' के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का फिल्म फेयर पुरस्कार मिल चुका है. इसके अलावा भी काजोल के खाते में कई अन्य सफल फिल्में भी है. इनमें 'बाजीगर' प्रमुख हैं. काजोल ने अपने साथ काम करने वाले बॉलीवुड स्टार अजय देवगन से 1999 में शादी की है. अजय और काजोल के 2 बच्चे हैं. बता दें कि काजोल की मां भी हिंदी फिल्मों की जानी-मानी अभिनेत्री हैं. इनका मां का नाम शोभना समर्थ है.

ये भी पढ़ें-Bholaa Teaser 2 Out: 'जब एक चट्टान, सौ शैतान से टकराएगा', 'भोला' का दूसरा धांसू टीजर रिलीज, यहां देखें

Last Updated : Feb 19, 2023, 2:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details