हैदराबाद : फिल्म '72 हूरें' अपने लॉन्च से ही विवादों में है और आज 28 जून को फिल्म का खौफनाक ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. यह फिल्म काले आतंकवाद से पर्दा उठाती है और ट्रेलर में भी यही देखने को मिल रहा है. इस फिल्म की पूरी कहानी आतंकवादी पर लिखी गई है. इसमें दिखाया जाएगा कि कैसे लोगों का ब्रेनवॉश कर उन्हें आतंकवादी बनाकर मासूमों की जान लेने के लिए समाज में छोड़ दिया जाता है. 72 हूरें के ट्रेलर के मुताबिक आतंकवादी मानते हैं कि जो लोग अपनी जान की कुर्बानी देकर लोगों की जान लेते हैं, खुदा उन्हें जन्नत में पनाह देते हैं.
कैसा है फिल्म का ट्रेलर?
बता दें, बीती 27 जून को सीबीएफसी (सेंसर बोर्ड) ने फिल्म का ट्रेलर के विवादित मानकर पहले इसे रिजेक्ट कर दिया था. वहीं, मेकर्स ने अब सेंसर बोर्ड के खिलाफ जाकर ट्रेलर को 28 जून को लॉन्च कर दिया है. इस फिल्म को सह-निर्माता अशोक पंडित हैं जो सेंसर बोर्ड के इस फैसले के खिलाफ हैं. इस फिल्म को दो नेशनल अवार्ड विनर संजय पूरन सिंह चौहान ने डायरेक्ट किया है.
ट्रेलर पर क्या है विवाद ?