हैदराबाद : तेलुगु सुपर स्टार अल्लू अर्जुन को 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के पुरस्कार से सम्मानित किया गया. 'पुष्पा: द राइज - पार्ट 1' में उनके बेहतरीन एक्टिंग के लिए उन्हें यह पुरस्कार दिया गया. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें प्रतीक चिह्न और प्रमाण पत्र दिया. बता दें अल्लू अर्जुन का यह पहला राष्ट्रीय पुरस्कार है.
तेलुगु सुपर स्टार अल्लू अर्जुन सफेद सूट पहनकर समारोह में पहुंचे थे. इस विशेष क्षण के दौरान उनके साथ उनकी पत्नी स्नेहा रेड्डी भी साथ थीं. स्नेहा ने एक शानदार एथनिक सूट पहना रखा था. अगस्त में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की सूची की घोषणा के बाद, अल्लू अर्जुन ने सोशल मीडिया पर अपना आभार व्यक्त किया था.