मुंबई: 69वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड की घोषणा बीते गुरुवार (24 अगस्त को) नई दिल्ली के नेशनल मीडिया सेंटर में की गई. आलिया भट्ट और कृति सेनन ने इस कार्यक्रम में बड़ी जीत हासिल की. दोनों एक्ट्रेस ने क्रमशः 'गंगूबाई काठियावाड़ी' और 'मिमी' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड साझा किया. 'गंगूबाई काठियावाड़ी' का निर्देशन फिल्म मेकर संजय लीला भंसाली ने किया था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था. जीत के बाद, आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम पर एक थैंक्यू नोट साझा किया और अपनी विनिंग पार्टनर कृति सेनन को भी बधाई दी, जिस पर कृति सेनन ने भी रिएक्ट किया है.
आलिया भट्ट ने बीते गुरुवार देर रात को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरों के साथ एक लंबा नोट साझा किया है. उन्होंने लिखा, संजय सर को, पूरी टीम को, मेरे परिवार के लिए, मेरी टीम को और अंतिम मेरे दर्शकों के लिए प्यार. यह नेशनल अवॉर्ड आपका है. क्योंकि आपके बिना यह कुछ भी संभव नहीं होता. सचमुच! मैं आपकी बहुत आभारी हूं. मैं ऐसे पलों को हल्के में नहीं लेती. मुझे आशा है कि मैं लंबे समय तक आपको एंटरटेन करती रहूंगी. लव एंड लाइट. गंगू (जिसे आलिया के नाम से भी जाना जाता है).'
आलिया ने कृति सेनन को बधाई देते हुए लिखा है, 'कृति, मुझे याद है कि जिस दिन मैंने मिमी देखी थी उस दिन मैंने आपको मैसेज किया था. वह एक ईमानदार और पावरफुल परफॉर्मेंस था. मैं रोयी और रोती गई. इसलिए आप डिजर्व करती हैं. अपने सितारों को ऐसे ही चमकाते रहो. दुनिया तुम्हारी सीप है बटरफ्लाई कृति सेनन.' आलिया के बधाई पर कृति सेनन ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कमेंट सेक्शन में स्माइली और लाल दिल वाले इमोजी से साथ लिखा है, 'जल्द ही सेलिब्रेट करेंगें'.