नई दिल्ली: आलिया भट्ट अपने पति-एक्टर रणबीर कपूर के साथ नेशनल फिल्म अवार्ड्स लेने के लिए दिल्ली पहुंचीं. इस अवॉर्ड सेरेमनी में अल्लू अर्जुन और कृति सेनन ने भी शिरकत की. आलिया भट्ट और कृति सेनन को जहां बेस्ट एक्टर (फीमेल) अवॉर्ड से सम्मानित किया गया, वहीं तमिल सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को बेस्ट एक्टर अवॉर्ड से नवाजा गया. सेरेमनी के बाद रणबीर, आलिया के साथ और अल्लू अर्जुन कृति सेन के साथ सेल्फी लेते दिखें. यह फोटो अब सभी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
17 अक्टूबर को 69वें राष्ट्रीय पुरस्कार के विजेता अपने-अपने अवॉर्ड लेने के लिए नई दिल्ली में एकत्र हुए. अवॉर्ड्स सेरेमनी की कुछ अनदेखी तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं, जहां रणबीर आलिया के साथ नेशनल अवॉर्ड के साथ सेल्फी लेते नजर आ रहे हैं. अपनी पत्नी की उपलब्धियों पर गर्व महसूस करते हुए रणबीर काफी खुश दिख रहे हैं. वहीं, एक दूसरी सेल्फी में आलिया अपने अवॉर्ड के साथ रणबीर को उनके फॉरहेड पर किस करती दिख रही हैं. उनकी यह सेल्फी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.