69th National Film Awards: आलिया-कृति से लेकर अल्लू अर्जुन-राजामौली नेशनल अवार्ड से हुए सम्मानित
69th National Award Distribution: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंगलवार को फिल्मी सितारों को नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया. इनकी घोषणा अगस्त महीने में ही हो चुकी थी.
मुंबई:अगस्त में अनाउंस हुए 69th नेशनल अवॉर्ड आज 17 अक्टूबर को विज्ञान भवन, दिल्ली में वितरित किए गए. जिसके लिए बॉलीवुड से लेकर साउथ के तमाम सितारे इस अवॉर्ड सेरेमनी में शामिल हुए. आलिया भट्ट, कृति सेनन, आर माधवन, अल्लू अर्जुन, एसएस राजामौली सहित फिल्म इंडस्ट्री के कई दिग्गज सितारे अवॉर्ड लेने के लिए दिल्ली पहुंचे थे.
अल्लू अर्जून ने जताई खुशी
ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पुष्पा' के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीतने वाले सुपरस्टार अल्लू अर्जुन नेशनल अवॉर्ड लेने के लिए दिल्ली पहुंचे. जब उनसे पूछा गया कि उन्हें कैसा लग रहा है. तब उन्होंने कहा कि वे इस अवॉर्ड को जीतकर काफी खुश हैं. और मेरे लिए डबल अचीवमेंट की तरह है. वहीं बॉलीवुड एक्टर आर माधवन भी अपनी फिल्म रॉकेट्री के लिए बेस्ट फीचर फिल्म का अवॉर्ड रिसीव करने गए हैं.
आलिया-कृति को बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट और कृति सेनन ने बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड शेयर किया. आलिया का कहना है कि वे बहुत खुशनसीब हैं कि उन्हें इतना प्रेस्टिजियस अवॉर्ड लेने जा रही हैं. वहीं कृति ने अपनी फिल्म मिमी की पूरी टीम को थैंक्यू कहते हुए कहा कि इस वक्त वे काफी नर्वस हैं. आलिया ने फिल्म 'गंगूबाई काठीयावाड़ी' और कृति सेनन ने फिल्म 'मिमी' के लिए नेशनल अवॉर्ड जीता है.
आरआरआर ने जीते 6 कैटेगरी में अवॉर्ड
राजामौली की फिल्म आरआरआर ने 6 कैटेगरी में नेशनल अवॉर्ड जीते हैं. राजामौली ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि मेरी फिल्में ऑडियंस के लिए होती है लेकिन फिल्म को नेशनल लेवल पर इस तरह का रिस्पॉन्स मिलता है तो काफी खुश होती है. मेरे लिए ये एक बोनस की तरह है, वहीं द काश्मीर फाइल्स जैसी फिल्म बनाने वाले विवेक अग्निहोत्री भी अपनी फिल्म के लिए अवॉर्ड लेने पहुंचे.