मुंबई:अगस्त में अनाउंस किए गए 69th नेशनल अवॉर्ड आज 17 अक्टूबर को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित किए गए. जिनमें फिल्म जगत की बेस्ट फिल्म, बेस्ट एक्टर-एक्ट्रेस से लेकर बेस्ट फीचर फिल्म तक कई कैटेगरी में राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू के द्वारा अवॉर्ड प्रदान किए गए. यहां देखें पूरी लिस्ट-
नेशनल अवार्ड्स में एक्टर अल्लू अर्जुन को उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पुष्पा:द राइज' के लिए बेस्ट एक्टर, वहीं आलिया भट्ट और कृति सेनन ने अपनी फिल्मों 'गंगूबाई काठियावाड़ी' और 'मिमी' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार शेयर किया. एक्टर आर माधवन ने फिल्म 'रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट' के लिए बेस्ट फीचर फिल्म का पुरस्कार जीता. वहीं विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' ने 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में राष्ट्रीय एकता पर सर्वश्रेष्ठ फिल्म का नरगिस दत्त पुरस्कार जीता.
शूजीत सरकार की ऐतिहासिक ड्रामा 'सरदार उधम' ने भी कई पुरस्कार जीते. बेस्ट हिंदी फिल्म का खिताब जीतने के अलावा, इसे बेस्ट सिनेमैटोग्राफी, बेस्ट सर्वश्रेष्ठ ऑडियोग्राफी और बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन, बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन की कैटेगरी में भी विक्की कौशल की फिल्म को अवॉर्ड से नवाजा गया. एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर को 6 कैटेगरी में नेशनल अवॉर्ड प्रदान किए गए, जिनमें बेस्ट पॉपुलर फिल्म, बेस्ट कोरियो ग्राफी, बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन एंड बैकग्राउंड स्कोर, बेस्ट स्पेशल इफेक्ट्स एंड बेस्ट प्लेबैक सिंगर की कैटेगरी में फिल्म ने अवॉर्ड्स अपने नाम किए. इनके अलावा दिग्गज अभिनेत्री वहीदा रहमान को भी दादा साहब फाल्के पुरस्कार प्रदान किया गया.
69th नेशनल फिल्म अवॉर्ड विनर लिस्ट-
1. बेस्ट एक्टर- अल्लू अर्जुन (पुष्पा:द राइज)
2. बेस्ट एक्ट्रेस-आलिया भट्ट और कृति सेनन( गंगूबाई काठियावाड़ी और मिमी)
3. बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर- पंकज त्रिपाठी (मिमी)
4. बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस-पल्लवी जोशी (मिमी)
6. बेस्ट फीचर फिल्म- रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट
7. बेस्ट डायरेक्टर: निखिल महाजन (गोदावरी)
8. बेस्ट हिंदी फिल्म-सरदार उधम सिंह
9.राष्ट्रीय एकता पर सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म के लिए नरगिस दत्त पुरस्कार: द कश्मीर फाइल्स
10. बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट: भाविन रबारी, छैलो शो
11.बेस्ट Wholesome Entertainer Film:आरआरआर
12. बेस्ट स्क्रीनप्ले(आरिजिनल): शाही कबीर, नयट्टू
13. बेस्ट स्क्रीनप्ले (रूपांतरित): संजय लीला भंसाली और उत्कर्षिनी वशिष्ठ, गंगूबाई काठियावाड़ी