नई दिल्ली:विज्ञान भवन, नई दिल्ली में 69 वां नेशनल फिल्म अवॉर्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेरेमनी का आयोजन किया गया. जहां सिनेमा जगत की फिल्मों और कलाकारों को कई कैटेगरी में अवॉर्ड प्रदान किए गए. इसके साथ ही वेटरन एक्ट्रेस वहीदा रहमान जिन्होंने इंडियन सिनेमा को कई हिट फिल्में दी है को प्रेस्टिजियस अवॉर्ड दादा साहब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.
वहीदा रहमान को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड
वेटरन एक्ट्रेस वहीदा रहमान को इंडियन सिनेमा में उनके योगदान के लिए दादा साहब फाल्के लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरुस्कार दिया गया. वहीदा रहमान सिनेमा जगत का ये प्रेस्टिजियस अवॉर्ड पाने वाली आठवीं फीमेल कलाकार हैं. 1955 से शुरु हुआ वहीदा रहमान का फिल्मी सफर बेहतरीन रहा जिसमें उन्होंने प्यासा, कागज के फूल, गाइड, चौदहवीं का चांद, साहेब बीवी और गुलाब, खामोशी, कभी-कभी, लम्हे, जैसी हिट फिल्में इंडियन सिनेमा जगत को दी. उन्होंने हिंदी के साथ ही तेलुगू, तमिल और बंगाली भाषा में भी अपने अभिनय की छाप छोड़ी है.