हैदराबाद:68वें राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह में बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और साउथ सुपर स्टार सूर्या को राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया है. आज समारोह में सिनेमा से जुड़ीं कई हस्तियों को अलग-अलग कैटेगरी में राष्ट्रीय पुरस्कारों से नवाजा जा रहा है. देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू इन कलाकारों को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित कर रही हैं. 68वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स की घोषणा इस साल जुलाई में हुई थी.
बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और साउथ एक्टर सूर्या को संयुक्त रूप से बेस्ट एक्टर अवॉर्ड के लिए चुना गया था. वहीं, गुजरे जमाने की दिग्गज अभिनेत्री आशा पारेख को आज दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा. हाल ही में उनके नाम का एलान हुआ था.
पेनडेमिक की वजह से पोस्टपोन हुआ था आयोजन
साउथ एक्टर सूर्या की फिल्म 'सोरारई पोटारू' और अजय की फिल्म 'तान्हाजी द अनसंग वॉरियर' के लिए संयुक्त रूप से बेस्ट एक्टर के अवार्ड से नवाज गए. इन अवॉर्ड्स के लिए विनर्स का नाम एक स्पेशल जूरी चुनती है. कोरोनाकाल में लगे लॉकडाउन के कारण सेरेमनी को स्थगित कर दिया गया था.
किन्हें मिलेगा 68वें नेशनल अवॉर्ड्स?
देखिए पूरी लिस्ट...
1. बेस्ट एक्टर - अजय देवगन (तान्हाजी द अनसंग वॉरियर) और साउथ एक्टर सूर्या (Suriya)
2. बेस्ट हिंदी फिल्म- तुलसीदास जूनियर
3. बेस्ट एक्ट्रेस - अपर्णा बालामुरली (Soorarai Pottru के लिए)
4. बेस्ट स्पोर्टिंग एक्टर - बिजू मेनन (AK अय्यप्पनम कोशियुम के लिए)
5. बेस्ट डायरेक्टर - मलयालम डायरेक्टर Sachidanandan KR (अय्यप्पनम कोशियुम)