दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

68th national film awards: अजय देवगन और सूर्या को मिला नेशनल अवॉर्ड - asha parekh dadasaheb phalke award

68 National Awards: 68वें नेशनल अवॉर्ड्स का आयोजन हो रहा है. अजय देवगन और सूर्या को नेशनल अवार्ड मिला है.

etv bharat
68वें नेशनल फिल्म अवार्ड्स

By

Published : Sep 30, 2022, 11:52 AM IST

Updated : Sep 30, 2022, 6:45 PM IST

हैदराबाद:68वें राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह में बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और साउथ सुपर स्टार सूर्या को राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया है. आज समारोह में सिनेमा से जुड़ीं कई हस्तियों को अलग-अलग कैटेगरी में राष्ट्रीय पुरस्कारों से नवाजा जा रहा है. देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू इन कलाकारों को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित कर रही हैं. 68वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स की घोषणा इस साल जुलाई में हुई थी.

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और साउथ एक्टर सूर्या को संयुक्त रूप से बेस्ट एक्टर अवॉर्ड के लिए चुना गया था. वहीं, गुजरे जमाने की दिग्गज अभिनेत्री आशा पारेख को आज दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा. हाल ही में उनके नाम का एलान हुआ था.

पेनडेमिक की वजह से पोस्टपोन हुआ था आयोजन

साउथ एक्टर सूर्या की फिल्म 'सोरारई पोटारू' और अजय की फिल्म 'तान्हाजी द अनसंग वॉरियर' के लिए संयुक्त रूप से बेस्ट एक्टर के अवार्ड से नवाज गए. इन अवॉर्ड्स के लिए विनर्स का नाम एक स्पेशल जूरी चुनती है. कोरोनाकाल में लगे लॉकडाउन के कारण सेरेमनी को स्थगित कर दिया गया था.

किन्हें मिलेगा 68वें नेशनल अवॉर्ड्स?

देखिए पूरी लिस्ट...

1. बेस्ट एक्टर - अजय देवगन (तान्हाजी द अनसंग वॉरियर) और साउथ एक्टर सूर्या (Suriya)

2. बेस्ट हिंदी फिल्म- तुलसीदास जूनियर

3. बेस्ट एक्ट्रेस - अपर्णा बालामुरली (Soorarai Pottru के लिए)

4. बेस्ट स्पोर्टिंग एक्टर - बिजू मेनन (AK अय्यप्पनम कोशियुम के लिए)

5. बेस्ट डायरेक्टर - मलयालम डायरेक्टर Sachidanandan KR (अय्यप्पनम कोशियुम)

6. बेस्ट स्पोर्टिंग एक्ट्रेस- लक्ष्मी प्रिया चंद्रामौली (Lakshmi Priyaa Chandramouli) (शिवरंजिनीयम इनुम सिला पेंगलुम फिल्म के लिए)

7. स्पेशल मेंशन जूरी अवॉर्ड - चाइल्ड आर्टिस्ट वरुण बुद्धदेव

8. मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट - मध्य प्रदेश

9. स्पेशल मेंशन स्टेट - उत्तराखंड और यूपी

10. बेस्ट राइटिंग ऑन सिनेमा अवॉर्ड - द लॉन्गेस्ट किस (The Longest Kiss)

11. बेस्ट फीचर फिल्म- सोरारई पोटारू

12. बेस्ट पॉप्युलर फिल्म- तान्हाजी द अनसंग वॉरियर

13. बेस्ट प्लेबैक सिंगर फीमेल - Nanchamma (अय्यप्पनम कोशियुम के लिए)

14. बेस्ट प्लेबैक सिंगर मेल - राहुल देशपांडे (मराठी फिल्म I AM Vasantrao के लिए)

15. बेस्ट लिरिक्स - मनोज मुंतशिर (साइना के लिए)

16. आशा पारेख- दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड

ये भी पढे़ं : Bhediya Trailer Date Announcement: 'भेड़िया' का खौफनाक टीजर रिलीज, जानें कब आएगा ट्रेलर

Last Updated : Sep 30, 2022, 6:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details