दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'डंकी' देखने पर मजबूर कर देंगी ये 5 बड़ी बातें, पढ़ने के तुरंत बाद बुक कर लेंगे ऑनलाइन टिकट - डंकी को देखने की पांच वजह

5 Reasons to WATCH Dunki : शाहरुख खान की डंकी आज 21 दिसंबर को 9 हजार से ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज हो चुकी है और फिल्म की यह 5 बड़ी बातें आपको फिल्म डंकी देखने पर मजबूर करने वाली हैं.

Dunki
डंकी देखने पर मजबूर कर देंगी ये बातें

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 21, 2023, 10:00 AM IST

हैदराबाद :शाहरुख खान की साल 2023 की आखिरी फिल्म डंकी भी आज 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में चल पड़ी है. डंकी का पहला शो 5.25 का था, जिसे देखने के लिए मुंबई के कई थिएटर्स के बाहर किंग खान के फैंस की लंबी कतार देखने को मिली. शाहरुख की साल 2023 की तीसरी फिल्म डंकी की भी हिट लिस्ट की ओर जा रही है. फिल्म को फैंस ने शानदार बताया है और एक्स (पहले ट्विटर) पर ऑडियंस अपना रिव्यू दे रही है. यानि शाहरुख खान की डंकी ने दर्शकों का दिल जीत लिया है. अगर आप भी फिल्म डंकी देखने का मन बना रहे हैं तो फिल्म देखने से पहले डंकी के बारे में जान लें ये बड़ी बातें

डंकी देखने पर मजबूर कर देंगी ये बातें

डंकी की कहानी है हरदयाल सिंह उर्फ हार्डी जिसका रोल शाहरुख खान कर रहे हैं. हार्डी अपने दोस्तों के साथ बिना वीजा के लंदन में नौकरी के लिए जाता है. वहीं, लंदन में गैर-कानूी रूप से एंट्री करने पर डंकी और उसके साथ अरेस्ट कर लिए जाते हैं.

डंकी बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की है, जो साल 2023 में दो मेगा-ब्लॉकबस्टर फिल्में पठान और जवान दे चुके हैं.

डंकी एक देशभक्ति फिल्म का पाठ पड़ा रही है, जो आपको अपने देश से प्यार करने पर मजबूर कर देगी. इसमें शाहरुख खान का एक्शन और रोमांस से हटकर एक्टिंग का अलग स्वैग देखने को मिलेगा.

फिल्म के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी हैं, जो पांच साल बाद कोई फिल्म लाए हैं. इससे पहले राजकुमार हिरानी ने रणबीर कपूर को लेकर संजय दत्त की बायोपिक संजू बनाई थी, जो ब्लॉबस्टर साबित हुई थी. फिल्म ने 586 करोड़ रुपये कमाए थे.

पहली बार शाहरुख खान के साथ विक्की कौशल काम कर रहे हैं. इससे पहले यह फ्रैश जोड़ी फिल्म जब तक है जान में दिखने वाली थी, लेकिन विक्की के हाथ से फिल्म में उनके दोस्त का रोल निकल गया था.

फिल्म को U/A सर्टिफिकेट मिला है और फिल्म का रनटाइम 2 घंटे 41 मिनट का है.

फिल्म की स्टारकास्ट और डायरेक्टर

मुन्ना भाई एमबीबीएस, लगे रहो मुन्ना भाई, 3 इडियट्स और पीके जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के डायरेक्टर राजुकमार हिरानी ने फिल्म डंकी को बनाया है. डंकी की स्टार कास्ट में शाहरुख खान, विक्की कौशल, तापसी पन्नू, बोमन ईरानी विक्रम कोछर, अनिल ग्रोवर और ज्तोति सुभाष अहम रोल में हैं.

ये भी पढे़ं :

AskSRK Session में फैन ने पूछा मिचेल स्टार्क के IPL ऑक्शन प्राइज और डंकी डे 1 कलेक्शन के बीच का अंतर, 'King Khan' का आया ये जवाब

WATCH: न्यूजीलैंड में 'Dunki' का डंका, 'फर्स्ट डे फर्स्ट शो' देखने पहुंचे SRK फैंस को आई देश की याद, बोले- Masterpiece

WATCH: 'डंकी' को लेकर फैंस का उत्साह देख बोले 'King Khan'- आशा करता हूं कि...

ABOUT THE AUTHOR

...view details