दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Movies and Web Series on OTT : फुल फरवरी होगा धमाका, रिलीज होंगी ये 5 धमाकेदार फिल्में-वेब सीरीज, MISS ना करें - रिलीज होना वाली फिल्में और वेब सीरीज

Movies and Web Series on OTT : प्यार का महीना फरवरी की शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में साल के सबसे छोटे महीने में सबसे ज्यादा रोमांस के साथ खुद को एंटरटेन भी करना है, तो पार्टनर या गर्लफ्रेंड के साथ फुल फरवरी इन 5 जबरदस्त फिल्में और वेब-सीरीज को देख डालना.

Movies and Web Series on OTT
Etv Bharat

By

Published : Feb 3, 2023, 11:29 AM IST

मुंबई : साल2023 का पहला महीना जनवरी कब बीत गया पता ही नहीं चला, लेकिन बॉलीवुड के नजरिए से जनवरी एक धमाकेदार महीना साबित हुआ हैं. क्योंकि शाहरुख खान ने खुद तो साल 2023 की 'पठान' से धमाकेदार शुरुआत की और अपने फैंस को भी न्यू ईयर का बड़ा तोहफा पेश किया. अब फरवरी ने अपने तीसरे दिन में चल रहा है. फरवरी में मनोरंजन के लिहाज से आपके लिए क्या खास है, उसकी पूरी लिस्ट आपके लिए यहां पेश है. जी हां, फरवरी के महीने में घर बैठे फिल्मों का मजा लेना चाहते हैं तो ओटीटी पर ये 5 फिल्में और वेब-सीरीज आपके दीदार का इंतजार कर रही हैं.

क्लास
वेब सीरीज ‘क्लास’ 3 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है. ये वेब सीरीज 3 मिडिल-क्लास बच्चों की लाइफ पर रोशनी डालेगी.

क्लास

यू
नेटफ्लिक्स की पॉपुलर साइकोलॉजिकल थ्रिलर वेब सीरीज 'यू' चौथा सीजन भी आपको फरवरी में देखने का मौका मिल रहा है. दर्शकों के बीच सस्पेंस बरकरार रखने के लिए यह चौथा सीजन दो भागों में बनाया गया है. पहला 9 फरवरी तो दूसरा 9 मार्च को रिलीज होने जा रहा है.

यू

फर्जी
बॉलीवुड के चॉकलेटी लुक एक्टर शाहिद कपूर अपना डिजिटल डेब्यू करने जा रहे हैं. वह क्राइम-थ्रिलर सीरीज 'फर्जी' से बड़ा धमाका करने की फिराक में हैं. सीरीज में शाहिद के साथ साउथ एक्टर विजय सेतुपति, राशि खन्ना और शानदार एक्टर के के मेनन अहम रोल में दिखेंगे. सीरीज 10 फरवरी को अमेजन प्राइम वीडियो पर देखने मिलेगी.

फर्जी

योर प्लेस ओर माइन
हॉलीवुड के शौकीन हैं तो इस महीने दो सीरीज रिलीज होने जा रही है. इसमें एक रोमांटिक-कॉमेडी सीरीज 'योर प्लेस ओर माइन' रिलीज होने जा रही है. यह दो लॉन्ग डिस्टेंस लवर्स की कहानी है. ये रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म 10 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

योर प्लेस ओर माइन

ब्लैक पैंथर: वाकांडा फॉरएवर

फरवरी महीने में हॉलीवुड से दूसरा तोहफा सुपरहिट फिल्म 'ब्लैक पैंथर' के सीक्वल फिल्म 'ब्लैक पैंथर: वाकांडा फॉरएवर' पेश किया जा रहा है. यह फिल्म बीते साल 11 नवंबर 2022 को थिएटर में धमाल कर चुकी है. अब फिल्म ओटीटी पर भूचाल लाने का काम करेगी. 'ब्लैक पैंथर: वाकांडा फॉरएवर' 1 फरवरी से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम कर रही है.

ब्लैक पैंथर: वाकांडा फॉरएवर

शहजादा

बता दें, फरवरी के इस रोमांटिक महीने में बॉलीवुड से कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की रोमांटिक, कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'शहजादा' रिलीज हो रही है. फिल्म 10 फरवरी को ओटीटी नहीं बल्कि सीधे थिएटर्स में रिलीज होगी. फिल्म वैंलेनटाइन वीक (7-14) के बीच रिलीज हो रही है. अपने पार्टनर या गर्लफ्रेंड को यह फिल्म दिखाकर बड़ी ट्रीट दे सकते हैं.

शहजादा

ये भी पढे़ं : Big Budget Movies 2023 : बॉलीवुड से साउथ तक, इस साल रिलीज होंगी ये बिग बजट फिल्में

ABOUT THE AUTHOR

...view details