हैदराबाद : चॉकलेटी लुक बॉय एक्टर से खौफनाक नायक बने रणबीर कपूर ने बता दिया है कि वह बॉलीवुड के अगले सुपरस्टार हैं. रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल ने तीन दिनों (ओपनिंग वीकेंड) पर बॉक्स ऑफिस पर कमाई से ऐसा भूचाल लाया है कि बॉलीवुड से साउथ फिल्म इंडस्ट्री कांप उठी है. रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल बॉक्स ऑफिस पर करिश्मा करेगी यह सबको पता था, लेकिन ऐसा चमत्कारी करिश्मा करेगी इसकी उम्मीद खुद एनिमल को नहीं थी. रणबीर कपूर ने की फिल्म ने तीन दिन में वर्ल्डवाइड 356 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. साथ ही फिल्म ने अपने ओपनिंग वीकेंड पर शाहरुख खान की जवान को छोड़ बॉलीवुड और साउथ की इन फिल्मों को पानी पिला दिया है.
एनिमल ने इन फिल्मों को पछाड़ा
बीती 1 दिसंबर को रिलीज हुई फिल्म एनिमल ने तीन दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ग्रॉस 205 करोड़ और नेट 176.58 करोड़ का कलेक्शन कर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपने नाम एक रिकॉर्ड कायम कर लिया है. ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन में एनिमल शाहरुख खान की पठान के बाद दूसरी ऐसी फिल्म बन गई है, जिसने सबसे ज्यादा कलेक्शन किया है.
इस लिस्ट में रणबीर कपूर की एनिमल ने सुपरस्टार सलमान खान की हालिया रिलीज फिल्म टाइगर 3 को भी पटक दिया है. टाइगर 3 ने ओपनिंग वीकेंड पर 144.5 करोड़ का कलेक्शन किया था.
टॉप 5 ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन फिल्में
जवान - 180.45 करोड़ (नेट)
एनिमल -176.58 करोड़ (नेट)
पठान - 166 करोड़ (नेट)
टाइगर 3 - 144.5 करोड़ (नेट)
केजीएफ 2- 193.99 करोड़ (नेट)
गदर 2- 134.88 करोड़ (नेट)