मुंबई :जैसा सोचा था...वही हुआ...बॉलीवुड बॉयकॉट करने वालों को लगता था कि बॉलीवुड का 'बादशाह' 'मर' गया, लेकिन नहीं ये 'बादशाह' अब फिल्मी पर्दे पर 'पठान' बनकर लौटा है.. और वो भी जिंदा. जी हां, शाहरुख खान ने 'पठान' से देश और दुनिया में तूफान ला दिया है. 25 जनवरी को फिल्म के फर्स्ट डे फर्स्ट शो पर थिएटर्स पर फिल्म और इसके दर्शकों की ऐसी आंधी आई है कि फिल्म की स्क्रीन्स काउंट को बढ़ाना पढ़ रहा है. अब 'पठान' भारत समेत 100 से ज्यादा देशों की 8 हजार स्क्रीन्स पर चल रही है.
किंग खान का सॉलिड कमबैक
माहौल में यह बदलाव उस वक्त आया है, जब 'पठान' ने अपने फर्स्ट डे फर्स्ट शो से तहलका मचा दिया है. दर्शकों ने फिल्म को फुल पैसा वसूल बताया है और थिएटर्स के अंदर और बाहर दिवाली जैसा माहौल है. दर्शक थिएटर्स के बार जमकर पटाखे जला रहे हैं और 4 साल बाद शाहरुख के कमबैक का दिल खोलकर से स्वागत कर रहे हैं.
'पठान' का तूफान देख लेना पड़ा ये फैसला
बता दें, पठान के लिए दर्शकों का ऐसा जबरदस्त प्यार देख Exhibitors Right ने फैसला लिया है कि फिल्म अब भारत में 5500 और ओवरसीज में 2500 स्क्रीन्स यानि वर्ल्डवाइड कुल 8 हजार स्क्रीन्स पर चलेगी. बता दें, देश में पठान के 300 स्क्रीन्स काउंट बढ़ाए गये हैं. शाहरुख खान ने 'पठान' से साबित कर दिया की किंग खान अभी जिंदा है.