दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Akhil Mishra Passes Away : बिल्डिंग से गिरकर '3 इडियट्स' फेम अखिल मिश्रा की मौत, एक्टर की पत्नी को लगा सदमा

Akhil Mishra Passes Away : आमिर खान, आर माधवन और शर्मन जोशी स्टारर मेगा-ब्लॉकबस्टर फिल्म थ्री इडियट्स फेम एक्टर अखिल मिश्रा का ऊंची बिल्डिंग से गिरकर 58 साल की उम्र में निधन हो गया है.

Akhil Mishra Passes Away
अखिल मिश्रा

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 21, 2023, 12:35 PM IST

Updated : Sep 21, 2023, 1:10 PM IST

मुंबई : हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से चौंकाने वाली खबर आ रही है. आमिर खान, आर माधवन और शर्मन जोशी स्टारर मेगा-ब्लॉकबस्टर फिल्म 'थ्री इ़डियट्स' फेम एक्टर अखिल मिश्रा का 58 साल की उम्र में निधन हो गया है. फिल्म 3 इडियट्स में उन्होंने लाइब्रेरियन दुबे का किरदार निभाया था, जो बहुत पॉपुलर हुआ था. वहीं फिल्म 'उतरन' में उन्हें उमैद सिंह बुंदेला के रोल में देखा गया था.

रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर की मौत हाई राइज बिल्डिंग से गिरकर हुई है. कहा जा रहा है कि वह बालकनी में टहल रहे थे और उनका पैर स्लिप हुआ और वह नीचे गिर गए. शुरुआती रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि किचन में काम करते वक्त उनका पैर स्लिप हुआ वह बिल्डिंग से नीचे गिर गए. वहीं, इस हादसे के दौरान एक्टर की पत्नी सुजैन बर्नेट हैदराबाद में शूट कर रही थीं और जब उन्हें पति की मौत की खबर मिली तो वह तुरंत घर की ओर दौड़ीं.

मौके पर पहुंची पुलिस ने एक्टर की शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, पति की इस दर्दनाक मौत से सुजैन सदमे में हैं. वहीं, दूसरी ओर एक्टर के अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पति की मौत से टूटीं सुजैन ने कहा है, 'मेरा दिल टूट गया क्योंकि मेरा सेकंड हाफ चला गया.

अखिल मिश्रा का वर्कफ्रंट

बता दें, अखिल मिश्रा टीवी और बॉलीवुड का जाना-माना चेहरा रहे हैं. एक्टर ने कई टीवी सीरियल जिसमें भंवर, उतरन, उड़ान, सीआईडी, श्रीमान श्रीमति, भारत एक खोज, रजनी और कई शोज शामिल हैं. वहीं, बॉलीवुड में उन्हें शाहरुख खान की फिल्म डॉन, वेलडन अब्बा, हजारों ख्वाहिशें ऐसी और थ्री इ़डियट्स में अहम किरदार में देखा गया है.

अखिल मिश्रा की पर्सनल लाइफ

बता दें, अखिल ने जर्मन एक्ट्रेस सुजैन बर्नेट से 3 फरवरी, 2009 में शादी रचाई थी. वहीं, 30 सितंबर 2011 में एक्टर ने पारंपरिक रीति-रिवाज से विवाह किया था. अखिल और सुजैन ने फिल्म 'क्रम' और टीवी शो मेरा दिल दिवाना में साथ में काम किया था. इसके अलावा दोनों ने साथ में थिएटर भी किया है. एक शॉर्ट फिल्म मजनू की जुलियट में भी दोनों ने साथ में काम किया था. इस शॉर्ट फिल्म अखिल ने ही लिखा था और खुद ही डायरेक्ट किया था.

अखिल मिश्रा की विदेशी वाइफ

सुजैन के बारे में बता दें, वह टीवी के पॉपुलर शो कसौटी जिंदगी की. सावधान इंडिया, एक हजारों में मेरी बहना, चक्रवर्ती अशोका सम्राट, यह रिश्ता का क्या कहलाता है और पोरस में काम कर चुकी हैं. एक्टर की फैमिली की प्रति हमारी संवदेनाएं.

Last Updated : Sep 21, 2023, 1:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details