मुंबई : हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से चौंकाने वाली खबर आ रही है. आमिर खान, आर माधवन और शर्मन जोशी स्टारर मेगा-ब्लॉकबस्टर फिल्म 'थ्री इ़डियट्स' फेम एक्टर अखिल मिश्रा का 58 साल की उम्र में निधन हो गया है. फिल्म 3 इडियट्स में उन्होंने लाइब्रेरियन दुबे का किरदार निभाया था, जो बहुत पॉपुलर हुआ था. वहीं फिल्म 'उतरन' में उन्हें उमैद सिंह बुंदेला के रोल में देखा गया था.
रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर की मौत हाई राइज बिल्डिंग से गिरकर हुई है. कहा जा रहा है कि वह बालकनी में टहल रहे थे और उनका पैर स्लिप हुआ और वह नीचे गिर गए. शुरुआती रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि किचन में काम करते वक्त उनका पैर स्लिप हुआ वह बिल्डिंग से नीचे गिर गए. वहीं, इस हादसे के दौरान एक्टर की पत्नी सुजैन बर्नेट हैदराबाद में शूट कर रही थीं और जब उन्हें पति की मौत की खबर मिली तो वह तुरंत घर की ओर दौड़ीं.
मौके पर पहुंची पुलिस ने एक्टर की शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, पति की इस दर्दनाक मौत से सुजैन सदमे में हैं. वहीं, दूसरी ओर एक्टर के अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पति की मौत से टूटीं सुजैन ने कहा है, 'मेरा दिल टूट गया क्योंकि मेरा सेकंड हाफ चला गया.
अखिल मिश्रा का वर्कफ्रंट