दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

26/11 Mumbai Attack: साउथ की 'मेजर' समेत मुंबई अटैक पर बनी ये फिल्में, जिसने हमले के दर्द को किया बयां - मुंबई अटैक पर बॉलीवुड में बनी फिल्में

आज का (26 नवंबर) दिन देश की इतिहास में ब्लैक चैप्टर है, जिसे कभी नहीं भुलाया जा सकता है. मुंबई हमले पर बॉलीवुड के साथ ही साउथ में कई फिल्में बनी हैं.

26/11 Mumbai Attack
मुंबई अटैक पर बनी फिल्में

By

Published : Nov 26, 2022, 1:18 PM IST

Updated : Nov 26, 2022, 1:53 PM IST

मुंबई: 26 नवंबर 2008 को आतंकियों ने खून की होली खेली थी, जिसमें देश के कई वीर शहीद हो गए थे. होटल के साथ ही (26/11 Mumbai Attack) आतंकियों ने स्टेशन, कैफे यहां तक की अस्पताल को भी निशाना बनाया था, नरसंहार में 174 लोगों की जान गई और 300 से ज्यादा लोग घायल हुए थे. इस खतरनाक हमले पर साउथ के साथ ही बॉलीवुड में भी कई फिल्में बनी, जिन्होंने इस काले दिन को सिनेमा के माध्यम से दिखाया और हमले की दर्द को बयां किया.

मेजर: यह फिल्म 2008 के मुंबई हमलों में शहीद एक सैन्य अधिकारी मेजर संदीप उन्नीकृष्णन के जीवन का पर बेस्ड है. साउथ एक्टर अदिवि शेष ने पटकथा लिखने के अलावा, फिल्म में मेजर की भूमिका निभाई है. फिल्म में सई मांजरेकर, शोभिता धूलिपाला, प्रकाश राज, रेवती और मुरली शर्मा भी अहम रोल में हैं. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कलेक्शन शानदार रहा.

होटल मुंबई: 26 नवंबर को हुए हमले में ताज होटल आतंकियों का मुख्य निशाना था. फिल्म 'होटल मुंबई' उसी ताज होटल के अटैक पर बेस्ड है. इस फिल्म में दिखाया गया है कि होटल स्टाफ कैसे लोगों की जान बचाता है और हमले के दौरान होटल में क्या-क्या होता है. फिल्म का निर्देशन एन्थोनी मैरास ने किया है. फिल्म में अनुपम खेर भी मुख्य में हैं.

द अटैक ऑफ 26/11ःमुंबई अटैक पर बेस्ड फिल्म में गहराई के साथ 10 आतंकी और अजमल कसाब की कहानी को दिखाया गया. फिल्म में कसाब से पूछताछ और हमले की पूरी कहानी को शानदार तरह से सिनेमा के पर्दे पर दिखाया गया. नाना पाटेकर मुंबई पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर के किरदार में हैं.

ताज महल: मुंबई हमले पर बनी इस फिल्म में 18 साल की एक फ्रांसीसी लड़की की कहानी को दिखाया गया है, जो हमले के दौरान होटल के कमरे में अकेली होती है.

फैंटम: मुंबई हमले पर लिखी किताब 'मुंबई एवेंजर्स' पर बेस्ड इस फिल्म में सैफ अली खान और कैटरीना कैफ मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म में मुंबई में हुए आतंकी हमले की जबावी कार्रवाई और मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद की कहानी को दिखाया गया है.

यह भी पढ़ें- गलवान ट्वीट: प्रकाश राज का ऋचा चड्ढा को सपोर्ट, अक्षय कुमार की ली क्लास, बोले- वो आपसे ज्यादा रिलेवेंट हैं

Last Updated : Nov 26, 2022, 1:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details