मुंबई: 26 नवंबर 2008 को आतंकियों ने खून की होली खेली थी, जिसमें देश के कई वीर शहीद हो गए थे. होटल के साथ ही (26/11 Mumbai Attack) आतंकियों ने स्टेशन, कैफे यहां तक की अस्पताल को भी निशाना बनाया था, नरसंहार में 174 लोगों की जान गई और 300 से ज्यादा लोग घायल हुए थे. इस खतरनाक हमले पर साउथ के साथ ही बॉलीवुड में भी कई फिल्में बनी, जिन्होंने इस काले दिन को सिनेमा के माध्यम से दिखाया और हमले की दर्द को बयां किया.
मेजर: यह फिल्म 2008 के मुंबई हमलों में शहीद एक सैन्य अधिकारी मेजर संदीप उन्नीकृष्णन के जीवन का पर बेस्ड है. साउथ एक्टर अदिवि शेष ने पटकथा लिखने के अलावा, फिल्म में मेजर की भूमिका निभाई है. फिल्म में सई मांजरेकर, शोभिता धूलिपाला, प्रकाश राज, रेवती और मुरली शर्मा भी अहम रोल में हैं. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कलेक्शन शानदार रहा.
होटल मुंबई: 26 नवंबर को हुए हमले में ताज होटल आतंकियों का मुख्य निशाना था. फिल्म 'होटल मुंबई' उसी ताज होटल के अटैक पर बेस्ड है. इस फिल्म में दिखाया गया है कि होटल स्टाफ कैसे लोगों की जान बचाता है और हमले के दौरान होटल में क्या-क्या होता है. फिल्म का निर्देशन एन्थोनी मैरास ने किया है. फिल्म में अनुपम खेर भी मुख्य में हैं.