दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

25 Years of Pardes: आशिकों के दिलों को कुरेदता है शाहरुख-महिमा की 'परदेस' का गाना, सुनिए... - Pardes completes 25 years

बेहतरीन कहानी और खूबसूरत गानों से सजी साल 1997 में रिलीज हुई सुभाष घई की फिल्म 'परदेस' (25 Years of Pardes) ने आज अपने 25 साल पूर कर लिए हैं. शाहरुख खान, महिमा चौधरी, अमरीश पुरी और अपूर्व अग्निहोत्री स्टारर फिल्म का हर एक गाना हिट रहा. ऐसे में जरा तस्वीर से तू या ये दिल दिवाना... आज भी लोगों की जुबान पर तैरता है. सुनिए.

25 Years of Pardes
25 Years of Pardes

By

Published : Aug 8, 2022, 8:18 PM IST

मुंबईःसाल 1997 में रिलीज हुई सुभाष घई द्वारा निर्देशित खूबसूरत फिल्म 'परदेस' (25 Years of Pardes) ने अपने 25 साल पूरे कर लिए हैं. हिन्दी म्यूजिकल फिल्म का हर एक गाना दर्शकों की जुबान पर रहता है. ब्रेकअप हो तो 'ये दिल दिवाना', देशभक्ति में 'आई लव माई इंडिया', प्यार या क्रश में डूबा इंसान 'जरा तस्वीर से तू निकल कर सामने आ', बजाने पर मजबूर हो ही जाता है. शाहरुख खान, अमरीश पुरी, आलोक नाथ और महिमा चौधरी, अपूर्व अग्निहोत्री स्टारर फिल्म आज भी उतनी आतुरता और भावनाओं के साथ देखी जाती है, जितनी अपने रिलीज वर्ष में थी. आइए फिल्म के इन 5 गानों को गुनगुनाते हैं.

1. आई वल माई इंडिया: हरिहरन और कविता कृष्णन ने इस गाने को गाया था.

2. जरा तस्वीर से तूः

3. ये दिल दिवानाः

4. दो दिल मिल रहे हैं:

5. जहां पिया वहां मैंः

यह भी पढ़ें- फहाद फासिल ने पत्नी संग मनाया बर्थडे, केक काटने की सामने आईं तस्वीरें

ABOUT THE AUTHOR

...view details