मुंबई:फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर फिल्मों में अपनी शानदार एक्टिंग के साथ ही अन्य एक्टिविटिज के लिए भी सुर्खियों में छाए रहते हैं. ऐसे में 'द कश्मीर फाइल्स' एक्टर सोशल मीडिया पर 21 हनुमान मंदिर सीरीज के तहत एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किए और दर्शकों को पटना के मनोकामना हनुमान मंदिर के पौराणिक इतिहास और महत्व को बताते नजर आए. एक्टर ने वीडियो में बताया कि सच्चे मन से इस मंदिर में कुछ भी मांगा जाए तो वह जरुर पूरा होता है.
WATCH : पटना के मनोकामना हनुमान मंदिर में स्थापित हैं श्रीराम भक्त की दो-दो मूर्तियां, अनुपम खेर ने बताया महत्व - मनोकामना हनुमान मंदिर पटना इतिहास
अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर 21 हनुमान मंदिर सीरीज के तहत पटना के मनोकामना हनुमान मंदिर का वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह बिहार, पटना के मनोकामना हनुमान मंदिर के बारे में विस्तार से बताते नजर आ रहे हैं. एक्टर ने मंदिर का पौराणिक इतिहास और महत्व बताया है. जानिए यहां.
Published : Dec 12, 2023, 10:05 PM IST
बता दें कि इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर कर अनुपम खेर ने मंदिर के बारे में छोटा परिचय भी कैप्शन में दिया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा 'पटना का मनोकामना हनुमान मंदिर: इस मंदिर में हनुमान जी की दो मूर्तियां हैं. कहा जाता है कि एक मूर्ति मनोकामना पूरी करती है और दूसरी दुख हरती है! इन मूर्तियों के इतिहास की कहानी आपको आश्चर्य में डाल देगी. आप इस मंदिर में हनुमानजी की मूर्ति देखने के लिए श्रद्धालु भाव में आएंगे और मन खुश हो जाएगा. इस मंदिर का इतिहास और इसका महत्व आपको धार्मिक और आत्मीय रूम से धनी बना देगा.
एक्टर ने आगे लिखा जब आप यहां अपने परिवार वालों और दोस्तों के साथ इस मंदिर में हनुमान जी के दर्शन के लिये आएंगे तो आप सब उनका आशीर्वाद महसूस करेंगे! तो चलिये देखिये और शेयर करिये हमारी इस सीरीज के इस एपिसोड को! जय सिया राम! जय बजरंग बली!. वीडियो में अनुपम खेर कुर्ता-पायजामा के साथ हाल्फ जैकेट भी पहने नजर आ रहे हैं.