हैदराबाद : 'पुष्पा' स्टार अल्लू अर्जुन की राजस्थान की फैमिली ट्रिप की झलक सामने आ गई हैं. बीते दिनों अल्लू ने अपनी बीवी-बच्चों को लेकर राजस्थान में इन्जॉय खूब इंन्जाय. वहां से कपल की खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो आया है. अल्लू अर्जुन ने फैमिली संग उत्तर भारत के खूबसूरत राज्य राजस्थान के खूबसूरत शहरों का फैमिली संग लुत्फ उठाया. अल्लू और उनकी पत्नी स्नेहा ने अपनी राजस्थान ट्रिप से तस्वीरें शेयर की हैं. साथ ही बताया है कि कपल की ट्रिप कैसी रही. गौरतलब है कि कपल ने यहां अपनी शादी की सालगिरह भी सेलिब्रेट की थी.
क्या बोलीं 'पुष्पा' स्टार की पत्नी
अल्लू अर्जुन की पत्नी स्नेहा रेड्डी ने एक वीडियो शेयर कर बताया है कि साल 2023 अभी तक कैसे गुजरा है. इस वीडियो के कैप्शन में स्नेहा ने लिखा है, 'साल 2023 अभी तक..उन चीजों से गुजरी जिन्होंने मुझे खुशी दी, स्वस्थ रखा और परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिताया'.
अल्लू अर्जुन को भी आया मजा