दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

12th Fail Teaser : IAS बनने का जज्बा जगाता '12th फेल' का टीजर, सर विकास दिव्यकीर्ति की भी दिखी झलक - 12th फेल का टीजर

12th Fail Teaser : बॉलीवुड फिल्म 12th फेल का टीजर रिलीज हो चुका है. इस टीजर को देखने के बाद आप भी जाग उठेगा IAS बनने का जोश.

12th Fail Teaser
बॉलीवुड

By

Published : Aug 10, 2023, 11:35 AM IST

Updated : Aug 10, 2023, 11:45 AM IST

मुंबई : बॉलीवुड में एक बार फिर एजुकेशनल फिल्म देखने को मिलेगी. 3 इडियट्स, संजू और मुन्ना भाई एमबीबीएस जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के मेकर्स विधु विनोद चोपड़ा अब फिल्म 12th फेल लेकर आ रहे हैं. इस फिल्म को लेकर पहले से ही बहुत शोर है. अब 10 अगस्त को फिल्म का पहली टीजर लॉन्च कर दिया गया है. फिल्म में विक्रांत मेसी लीड रोल में होंगे.

यह फिल्म आईएएस की तैयारी कर रहे छात्रों पर बेस्ड है और अब इस फिल्म का धांसू टीजर मेकर्स ने रिलीज कर दिया है. टीजर देखने के बाद ही पता चलता है कि इस फिल्म को भी दर्शकों को वैसा ही प्यार मिलेगा जैसा आमिर खान, आर. माधवन, शरमन जोशी और करीना कपूर स्टारर फिल्म 3 इडियट्स को मिला था.

1.49 मिनट के टीजर में देखा जा रहा है कि सबसे पहले दृष्टि आईएस के फाउंडर और कोचिंग मास्टर डॉक्टर विकास दिव्याकीर्ति की अपने बच्चों को पढ़ाते और लाइफ लेसन के बारे में समझाते दिख रहे हैं. इसके बाद दिल्ली के मुखर्जी नगर की तस्वीर पेश होती है, जहां हर साल लाखों बच्चे आईएएस की तैयारी करने आते हैं. इस फिल्म दिल्ली के मुखर्जी नगर की रियल लोकेशन पर फिल्माया गया है.

फिल्म में विक्रांत मैसी, संजय बिश्नोईस, हरीश खन्ना और सुकुमार तुदू लीड रोल में नजर आने वाले हैं. फिल्म को विधु विनोद चोपड़ा ने डायरेक्ट किया है. फिल्म लेखक अनुराग पाठक की बुक 12th फेल पर बेस्ड है. फिल्म आगामी 27 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है.

ये भी पढे़ं : विक्रांत मेसी के बर्थडे पर पत्नी ने शेयर की रोमांटिक फोटो, गुलजार से मिला स्पेशल गिफ्ट
Last Updated : Aug 10, 2023, 11:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details