मुंबई : बॉलीवुड में एक बार फिर एजुकेशनल फिल्म देखने को मिलेगी. 3 इडियट्स, संजू और मुन्ना भाई एमबीबीएस जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के मेकर्स विधु विनोद चोपड़ा अब फिल्म 12th फेल लेकर आ रहे हैं. इस फिल्म को लेकर पहले से ही बहुत शोर है. अब 10 अगस्त को फिल्म का पहली टीजर लॉन्च कर दिया गया है. फिल्म में विक्रांत मेसी लीड रोल में होंगे.
यह फिल्म आईएएस की तैयारी कर रहे छात्रों पर बेस्ड है और अब इस फिल्म का धांसू टीजर मेकर्स ने रिलीज कर दिया है. टीजर देखने के बाद ही पता चलता है कि इस फिल्म को भी दर्शकों को वैसा ही प्यार मिलेगा जैसा आमिर खान, आर. माधवन, शरमन जोशी और करीना कपूर स्टारर फिल्म 3 इडियट्स को मिला था.