हैदराबाद : मोस्ट टैलेंटड एक्टर विक्रांत मैसी स्टारर बेहतरीन फिल्म 12th फेल ऑस्कर गई है. फिल्म 12th फेल बीती 27 अक्टूबर को रिलीज हुई थी. बॉक्स ऑफिस पर 12th फेल का जलवा अभी भी बरकरार है. फिल्म को रिलीज हुए 29 दिन हो गए हैं और सलमान खान-कैटरीना कैफ स्टारर हालिया रिलीज फिल्म टाइगर 3 से बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कर रही हैं. इस फिल्म को विधु विनोद चोपड़ा ने डायरेक्ट किया है और पूरी फिल्म बतौर एक्टर व्रिकांत मैसी लीड कर हैं. अब एक इवेंट में विक्रांत ने खुलासा किया है कि मेकर्स ने फिल्म 12th फेल को 10 मार्च 2024 को आयोजित होने वाले ऑस्कर्स अवॉर्ड्स के लिए भेजा है.
विक्रांत ने किया खुलासा
इस इवेंट में विक्रांत ने अपनी संघर्ष पर बात करते हुए यह गुडन्यूज अपने फैंस को दी है. 36 साल के विक्रांत ने बताया कि 15 साल की उम्र से वह फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं. व्रिकांत ने इस इवेंट में इस ओर इशारा किया कि उन्हें पढ़ाई छोड़कर काम करने को मजबूत किया गया और यह भी बताया कि वह अपने पिता पर बोझ नहीं बनना चाहते थे. बता दें, विक्रांत ने अपने अभिनय की शुरुआत टीवी से की थी. विक्रांत एक अच्छे डांसर भी हैं. एक्टर ने कई बार स्टेज पर डांस शो किए हैं.