'12th Fail' एक्टर विक्रांत मैसी की पत्नी शीतल ठाकुर की बेबी शावर की तस्वीरें OUT, एक्ट्रेस जल्द देंगी गुडन्यूज - शीतल ठाकुर
Sheetal Thakur baby shower pictures out : हालिया रिलीज फिल्म 12th एक्टर विक्रांत मैसी की एक्ट्रेस पत्नी शीतल ठाकुर की बेबी शावर की तस्वीरें सामने आ गई है. एक्ट्रेस ने बताया है कि बेबी कब होगा.
मुंबई : 12th फेल स्टार विक्रांत मैसी बहुत जल्द पापा बनने वाले हैं. विक्रांत की एक्ट्रेस वाइफ शीतल ठाकुर प्रेग्नेंट हैं. विक्रांत और शीतल ने साल 2022 में शादी रचाई थी और इस फिर मौजूदा साल 2023 में सोशल मीडिया पर प्रेग्नेंसी का एलान कर फैंस को आधी गुडन्यूज दी थी. तब से कपल के फैंस को पूरी गुडन्यूज का इंतजार है. वहीं, अब हाल ही में शीतल ठाकुर का बेबी शावर का प्रोग्राम हो गया है और एक्ट्रेस ने अपने बेबी शावर की खूबसूरत तस्वीरों से सोशल मीडिया सजा दिया है. विक्रांत और शीतल दोनों ही अपने पहले बच्चे को लेकर बहुत खुश और एक्साइटेड हैं. बेबी शावर की तस्वीरों में भी शीतल और विक्रांत के चेहरे पर अलग ही खुशी और प्यार दिख रहा है.
कब होगा बेबी?
शीतल मैसी ने अपने बेबी शावर की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर लिखा है, 'लाइफ लगभग एक प्यारे से नन्हें से बच्चे को लेकर है, मेरे बेबी शावर की झलक और हेट चिंग सून यानि बेबी जल्दी आ रहा है'. शीतल ने आज 12 दिसंबर को शाम 4.30 बजे अपनी बेबी शावर की तस्वीरें फैंस संग साझा की हैं, जिसमें उन्होनें लॉन्ग ऑलिव कलर लूज ड्रेस पहनी हगई हुई है. वहीं, विक्रांत को व्हाइट सूट में देखा जा सकता है.
बेबी शावर पर कपल ने की मस्ती
एक्ट्रेस शीतल ठाकुर की बेबी शावर की तस्वीरों पर नजर डालते हैं तो खूबसूरत होने के साथ-साथ यादगार भी हैं. बेबी शावर की तस्वीरों में देखा जा सकता है कि कपल ने अपनी फैमिली के साथ कितनी मस्ती की है. वहीं, एक तस्वीर में विक्रांत और शीतल को लिपलॉक करते देखा जा रहा है तो वहीं एक तस्वीर में फैमिली संग विक्रांत गुब्बारे से बेबी बंप फ्लांट करते दिख रहे हैं.