मुंबई : 'बाहुबली' स्टार प्रभास अपनी अपकमिंग पैन इंडिया फिल्म 'आदिपुरुष' से फैंस पर अपना जादू चलाने के लिए तैयार हैं. फिल्म कल यानि 16 जून को देश और दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. मेकर्स ने भी फिल्म की रिलीज से पहले पूरी तरह से कमर कस ली है. प्रभास और कृति सेनन स्टारर माइथोलॉजिकल फिल्म 'आदिपुरुष' अपने प्रमोशन के चरम पर है. प्रभास के फैंस के बीच भी फिल्म 'आदिपुरुष' को लेकर खासा बज बना हुआ है.
इधर, फिल्म की टिकट की एडवांस बुकिंग 5 लाख से ऊपर जा चुकी है. वहीं, फिल्म की प्रमोशन करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है. बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और 'आरआरआर' स्टार राम चरण समेत फिल्म टिकटें खरीदकर बच्चों को फ्री में दिखाने जा रहे हैं.
फैंस और अनाथ बच्चों के लिए डेढ़ लाख फ्री टिकटें
बता दें, विवादित फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' और 'कार्तिकेय-2' के प्रोड्यूसर अभिषेक अग्रवाल ने ट्विटर पर आकर एलान किया था कि वह 10 हजार टिकटें तेलंगाना के सरकारी स्कूल के बच्चों को देकर यह फिल्म दिखाएंगे.
इसके बाद खबर आई थी कि रणबीर कपूर और ऑस्कर विनिंग फिल्म 'आरआरआर' एक्टर राम चरण देशभर के गरीब बच्चों में 10 हजार टिकट बांटकर उन्हें फिल्म 'आदिपुरुष' देखने का मौका दे रहे हैं. अंदरखाने फिल्म की प्रमोशन का यह अनोखा तरीका कितना काम आएगा, कल बॉक्स ऑफिस पर पता चलेगा.