दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Adipurush : डेढ़ लाख फ्री टिकटें, हर थिएटर में 1 सीट बजरंगबली के लिए बुक, 'आदिपुरुष' के लिए कितना काम आएगा ये कैंपेन?, जानें - Adipurush

Adipurush : प्रभास और कृति सेनन स्टारर और ओम राउत के निर्देशन में बनी फिल्म आदिपुरुष कल यानि 16 जून को रिलीज होने जा रही है. फिल्म को लेकर बड़े पैमाने पर प्रमोशन किया गया है. क्या यह प्रमोशन आदिपुरुष के लिए काम करेगा या नहीं जानें.

Adipurush
प्रभास और कृति सेनन

By

Published : Jun 15, 2023, 3:05 PM IST

Updated : Jun 15, 2023, 3:17 PM IST

मुंबई : 'बाहुबली' स्टार प्रभास अपनी अपकमिंग पैन इंडिया फिल्म 'आदिपुरुष' से फैंस पर अपना जादू चलाने के लिए तैयार हैं. फिल्म कल यानि 16 जून को देश और दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. मेकर्स ने भी फिल्म की रिलीज से पहले पूरी तरह से कमर कस ली है. प्रभास और कृति सेनन स्टारर माइथोलॉजिकल फिल्म 'आदिपुरुष' अपने प्रमोशन के चरम पर है. प्रभास के फैंस के बीच भी फिल्म 'आदिपुरुष' को लेकर खासा बज बना हुआ है.

इधर, फिल्म की टिकट की एडवांस बुकिंग 5 लाख से ऊपर जा चुकी है. वहीं, फिल्म की प्रमोशन करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है. बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और 'आरआरआर' स्टार राम चरण समेत फिल्म टिकटें खरीदकर बच्चों को फ्री में दिखाने जा रहे हैं.

फैंस और अनाथ बच्चों के लिए डेढ़ लाख फ्री टिकटें

बता दें, विवादित फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' और 'कार्तिकेय-2' के प्रोड्यूसर अभिषेक अग्रवाल ने ट्विटर पर आकर एलान किया था कि वह 10 हजार टिकटें तेलंगाना के सरकारी स्कूल के बच्चों को देकर यह फिल्म दिखाएंगे.

इसके बाद खबर आई थी कि रणबीर कपूर और ऑस्कर विनिंग फिल्म 'आरआरआर' एक्टर राम चरण देशभर के गरीब बच्चों में 10 हजार टिकट बांटकर उन्हें फिल्म 'आदिपुरुष' देखने का मौका दे रहे हैं. अंदरखाने फिल्म की प्रमोशन का यह अनोखा तरीका कितना काम आएगा, कल बॉक्स ऑफिस पर पता चलेगा.

वहीं, एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी श्रेयास मीडिया ने भी तेलंगाना के खाम्मम के रामललायम को 'आदिपुरुष' की 101 टिकटें मुफ्त में दी है. वहीं, मनोज मंचू ने वादा किया है कि वह अलग-अलग अनाथालयों में 2,500 बच्चों को टिकट देकर फिल्म दिखाने जा रहे हैं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'आदिपुरुष' की तकरीबन डेढ़ लाख टिकटें दान करने का आंकड़ा सामने आया है. अगर इन टिकटों के रुपये का हिसाब लगाया जाए तो यह तकरीबन 3 से 3.50 करोड़ रुपये बैठता है,

आदिपुरुष

'आदिपुरुष' के लिए कितना काम आएगा ये कैंपेन?,

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने एक इंटरव्यू में बताया है, 'आदिपुरुष की टीम कन्वेंशनल प्रमोशनल कैंपेन से दूर रही है, जिसका मतलब है सीधे इंटरव्यू देना और हॉर्डिंग्स लगाना. मेकर्स इस बात से सचेत है कि प्रमोशन के दौरान कोई विवाद ना खड़ा ना हो जाए, इसलिए लोगों के बीच जाकर वह फिल्म का प्रमोशन करने से बच रहे हैं, लेकिन फ्री टिकट वाला यह कैंपेन जरूर उनके फेवर में होगा.

ये भी पढे़ं :Adipurush : बॉक्स ऑफिस पर आएगी सुनामी, 'आदिपुरुष' की एडवांस बुकिंग से टूटेगा 'पठान' और 'KGF 2' का रिकॉर्ड ?

Last Updated : Jun 15, 2023, 3:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details