हैदराबाद : आयरिश सिंगर सीनैड ओ'कॉनर का 56 साल की उम्र में निधन हो गया है. उनका पूरा नाम सिनैड मैरी बर्नाडेट था. 90 के दशक की यह पॉपुलर सिंगर अब हमारे बीच नहीं रही हैं. साल 2018 में इस्लाम धर्म अपनाने वाली इस आयरिश सिंगर ने अपना नाम बदलकर शुहदा सदाकत रख लिया था. सीनैड को उनकी पॉपुलर एल्बम द लायन एंड द कोबरा से दुनियाभर में फेम मिला था. सीनैड ने ही फीमेल सिंगर को लेकर दुनिया की सोच में बड़ा बदलाव लाया था.
सीनैड खुले विचारों की थीं और सामाजिक और राजानितिक पर मुद्दों पर भी खुलकर बात करती थीं. साल 1987 से 2014 तक सिंगर ने 10 से ज्यादा एल्बम रिलीज किए थे.
गौरतलब है कि सीनै के बेटे का पिछले साल ही निधन हुआ था और वह बेटे के गम में डूबी हुई थीं. उनके बेटे की उम्र महज 17 साल थी, जो लापता होने के बाद मृत पाया गया था. वही, नाबालिग बेटे की मौत ने उन्हें तोड़कर रख दिया था और वह अपना ध्यान नहीं रख पा रही थीं. बेटे के जाने से उन्हें बड़ा सदमा लगा था. वहीं, बेटे की मौत के बाद सीनैड ने अपने एक पोस्ट में एलान किया था वह अपने सांसरिक जीवन से मुंह मोड़ रही हैं और कोई उनके इस फैसले को फॉलो ना करें'.