ग्लेंडले (एरीजोना):वर्ल्ड फेमस सिंगर रिहाना अपनी सिंगिंग से फैंस का दिल जीतती आई हैं. रिहाना अपने लाइव शो में फैंस का खूब समा बांधती है और उनका जमकर एंटरटेनमेंट करती हैं. हाल ही में रिहाना ने सुपर बाउलLVII में लाइव परफॉर्म किया था. यहां भी उनके फैंस की भीड़ ने जमकर इन्जॉय किया. लेकिन इस दौरान रिहाना के फैंस को बड़ी गुडन्यूज भी मिली. दरअसल, रिहाना इस लाइव परफॉर्मेंस पर एक बड़ा सरप्राइज फैंस के लिए लेकर पहुंची थी, लेकिन फैंस ने खुद ही नोटिस कर लिया. बता दें, रिहाना दूसरी बार प्रेग्नेंट हुई हैं और अपने शादी से पहले अपने दूसरे बच्चे को जन्म देने जा रही हैं. गौरतलब है कि हालिया इंटरव्यू में रिहाना ने अपनी पर्सनल लाइफ पर खुलकर बात की है.
फैंस को मिला बड़ा सरप्राइज
हालिया इंटरव्यू में जब रिहाना से सवाल किया गया कि उनकी सुपर बाउल परफॉर्मेंस में फैंस के लिए कोई सरप्राइज?. इस सवाल के जवाब में रिहाना ने बताया, मैं किसी को साथ लाने के लिए सोच रही हूं, मैं पूरी तरह से इस बात पर श्योर तो नहीं हूं, चलिए देखते हैं'. रिहाना के इस जवाब पर जब फैंस का ध्यान गया तो उन्होंने अपना अंदाजा लगाना शुरू कर दिया, जब रिहाना को स्टेज पर परफॉर्म करते देखा गया तो उस दौरान रिहाना को बेबी बंप उनके चाहने वालों को नजर आ गया. इसके बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर बधाई देना शुरू कर दिया. यह इंटरव्यू सिंगर ने इस परफॉर्मेंस से पहले देकर फैंस की बेचैनी बढ़ा दी थी, जिस पर अब सब सामने आ गया है.
अब लाइफ बदल चुकी है- रिहाना